Guwa (Sandeep Gupta) । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर गुवा फुटबॉल ग्राउंड में महिला समिति द्वारा महिला शक्ति मेला का हुआ भव्य आयोजन। मुख्य अतिथि सीजीएम गुवा माइंस के कमल भास्कर एवं महिला समिति अध्यक्षा डॉ.स्मिता भास्कर ने द्वीप प्रज्वलन कर मेला का शुभारम्भ किया। महिला शक्ति मेला में महिलाएं बढ़ चढ़कर शामिल हुई । महिलाओं के द्वारा तैयार होम मेड सामग्री प्रदर्शनी लगाया गया। जिनमे लज्जतदार व्यंजन,कपड़े,सजावट की सामग्री,आदि शामिल थी। बच्चों के मनोरंजन के लिए फन जॉन बनाया गया था। जिसका लुप्त उठाने सैकड़ों बच्चे पहुंचे।
हजारों की तादात में ग्रामीण शामिल होकर एडवेंचर से भरपुर भूत महल का लुप्त उठाया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों के द्वारा गीत संगीत का कार्यक्रम जारी रहा। इस तरह के कार्यक्रम से लोग काफी उत्साहित दिखे। रविवार को आयोजित संगीत प्रतियोगिता में सविता दास प्रथम,गीता दास द्वितीय एवं सबाना अंसारी तृतीय स्थान पर रही। वही सोमवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, 11और् 12 मार्च को महिलाओं के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट,17 मार्च को एटलिट्स, 18 को डांस प्रतियोगिता,19 को फेसन व 20 मार्च को अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने की सूचना महिला समिति द्वारा दी गई।
कार्यक्रम का समापन समारोह 23 मार्च को की जायगी । क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर नियमित अभ्यास जारी है। इससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलने की बात समिति के अध्यक्षा डॉ.स्मिता भास्कर ने कही।
No comments:
Post a Comment