Guwa (Sandeep Gupta) । डा़गुवापोसी रेलवे पुलिस ने बड़ाजामदा रेलवे ट्रैक से एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। रेलवे पुलिस ने शव को घटना स्थल से उठाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल ले गई है। इस संबंध में रेलवे पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को उक्त व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान अचानक से मालगाड़ी आ गई । मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव को बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन पर रख कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया। लेकिन किसी ने भी शव का पहचान नहीं कर पाया।
No comments:
Post a Comment