Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा पूर्वी पंचायत अंतर्गत गुवा के हिरजीहाटिंग के दुर्गा मंडप के प्रांगण में पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन कर विभिन्न योजनाओं को चिन्हित किया गया। मुख्य रूप से विभिन्न योजनाओं में जिसमें बाल सभा, महिला सभा, एवं ग्राम सभा में हुए छूट गए योजनाओं को चिन्हित कर उन्हें शामिल किया गया। साथ ही डीएमएफटी फंड से बनने वाले योजनाओं में फ्लेक्स लाइट, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से मिलने वाली योजनाओं से अवगत कराया गया। साथ ही पेंशन योजना, शौचालय, सड़क, हर घर जल योजना को लेकर ग्राम सभा में चर्चा की गई एवं काफी जगह पर शौचालय, पीसीसी सड़क नहीं बन पाया है उसकी योजना बनाई गई।
इस दौरान इस ग्राम सभा में मुख्य रूप से पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी ममता देवी, गीता देवी,शेख हयूल,नलिनी टोप्पो,रजनी प्रधान,उपमुखिया सुनीता समद,अनीता चौधरी,पदमा केसरी,अंजलि नायक,जानो चातर,रमा राज,रजनी देवी,अनुराधा राव,ममता देवी,और सभी वार्ड मेंबर्स,स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्यसुखमति,जलसहिया,सहिया एवं गणमान्य लोग शामिल थे।
No comments:
Post a Comment