Upgrade Jharkhand News. दिशोम (बाहा) सरहुल कमेटी का चांडिल गोलचक्कर मे शनिवार को गुरुचरण किस्कू की अध्यक्षता में बैठक हुई। पूर्व में बने दिसोम बाहा सरहुल कमेटी को भंग कर कमेटी का पुनर्गठन किया गया। वहीं कमेटी द्वारा चांडिल स्थित गोलचक्कर जाहेरगाढ़ में दिशोम बाहा (सरहुल)महोत्सव एक अप्रैल को मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। नये कमेटी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा गुरुचरण किस्कू को संयोजक व चारुचांद किस्कू सह संयोजक मनोनीत की गई।
कमेटी का अध्यक्ष दिलीप किस्कू, उपाध्यक्ष गुरुपदो हांसदा, सचिव सुगी हांसदा, सह सचिव मोतीलाल सोरेन, कोषाध्यक्ष बैधनाथ टुडू व मीडिया प्रभारी सुदामा हेम्ब्रम को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर अरूण टुडू, सोनाराम मार्डी, मनीष टुडू, कासिम किस्कू, शत्रुघ्न मुर्मु, दारायबुरू हांसदा, सोमाय टुडू, तुम्बा मांझी, कालू टुडू, धनीराम हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment