Upgrade Jharkhand News. भारतीय रिज़र्व बैंक के सौजन्य से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चांडिल में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम क्विज के माध्यम से आयोजन किया। इस संबंध में रांची के एलडीओ रौशन कुमार गिरिया ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि देश के केंद्रीय बैंक के रूप में देश की वित्तीय और मौद्रिक व्यवस्था को विनियमित करने के साथ-साथ वित्तीय शिक्षण, वित्तीय समावेशन व वित्तीय जनजागरण के प्रसार जैसी बुनियादी जिम्मेदारियों के लिए भी प्रतिबद्ध है।
आरबीआई के रांची कार्यालय ने राज्य के 90 विद्यालयों एवं महाविद्यालयो में वित्तीय शिक्षण व समावेशन संबंधित जागरूकता कार्यक्रम करने का निश्चय किया है। जिसमें विशेष योग्यता वाले बच्चों के स्कूल भी शामिल रहेंगे। स्वधार फिनएक्सेस के सीएफएल इंचार्ज हरानन्द दास व प्रशिक्षक रंजीत महतो ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और छात्रों में वित्तीय साक्षरता के प्रसार के महत्व पर प्रकाश डाला। वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसके विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दी गई।
No comments:
Post a Comment