Upgrade Jharkhand News. टाटा-कटिहार ट्रेन से हो रही शराब तस्करी का चांडिल स्टेशन के आरपीएफ की टीम ने भंडाफोड़ किया है। आरपीएफ टीम ने ट्रेन के जनरल बोगी में तीन बिट्टू बैग पर रखें अंग्रेजी शराब बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार एसआई गुनुपुर प्रसाद, एएसआई एसके महतो, आरपीएफ पोस्ट चांडिल के जी ओरांव और तन्मय मंडल के साथ आगामी होली त्योहार के मद्देनजर विशेष जांच कर रहे थे। ट्रेन संख्या 18181 (टाटा-कटिहार) एक्सप्रेस के चांडिल स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 2 पर पहुंचने पर जांच के दौरान, जनरल कोच संख्या के यात्रियों ने उक्त कोच के सामने के दरवाजे के पास तीन पिट्ठू बैग पड़े होने की सूचना दी, जिसका कोई दावेदार नहीं था।
पूछताछ करने पर, उपरोक्त तीन बैगों का दावा करने वाला कोई भी यात्री सामने नहीं आया। इसके बाद, उक्त कोच से तीनों बैग उतारे गए। जांच करने पर बैग के अंदर ऑफिसर चॉइस ब्रांड के 288 नग शराब के पाउच मिले, जिनमें से प्रत्येक की मात्रा 180 एमएल है। बरामद शराब का कुल मूल्य एमआरपी 130 x 288 के अनुसार लगभग 37440 रुपये है।उपरोक्त जब्त की गई शराब को आगे की कार्रवाई के लिए सरायकेला-खरसावां जिला आबकारी विभाग को सौंप दिया गया है।
No comments:
Post a Comment