Jamshedpur (Nagendra) । श्री श्री 1008 बाबा बासुकीनाथ का 16 वां वार्षिक जागरण महोत्सव आगामी 24 मार्च सोमवार की रात को जुगसलाई स्थित शिव मंदिर सत्संग भवन में होगा। सोमवार की संध्या 05.30 बजे से पूजन, रात 09 बजे महाआरती के बाद रात 09.45 बजे से भजन कीर्त्तन का शुभारंभ होगा, जो बाबा बासुकीनाथ की इच्छा से देर रात तक चलेगा। बाबा भोले नाथ का दरबार सजाया जायेगा। इसका आयोजन श्री श्री 1008 बाबा बासुकीनाथ नव युवक कांवडिया मंडली जुगसलाई द्धारा किया जा रहा हैं।
यह जानकारी शुक्रवार को संस्था के भंवर पारिक और राकेश गोयल ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि इसमें आमंत्रित भजन गायक भागलपुर के मुरलीधर शर्मा, स्थानीय भजन गायक अशोक आगीवाल और महावीर अग्रवाल मुन्ना शानदार भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को झुमाएगें। उन्होंने बाबा भोलेनाथ के भक्तों से इस धार्मिक कार्यक्रम में समय पर आने का अनुरोध किया हैं।
No comments:
Post a Comment