Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. टाटा स्टील के झरिया डिवीजन ने वार्षिक खदान सुरक्षा पखवाड़ा 2024 में जीते कई पुरस्कार, Tata Steel's Jharia Division won several awards in the annual Mine Safety Fortnight 2024


Jamshedpur (Nagendra) । खनन सुरक्षा महानिदेशालय (सेंट्रल ज़ोन) के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक खदान सुरक्षा पखवाड़ा 2024 का समापन समारोह आज झारखंड के झरिया स्थित डिगवाडीह फुटबॉल ग्राउंड में हुआ। इस कार्यक्रम में खनन सुरक्षा महानिदेशालय के महानिदेशक उज्जवल ताह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 13 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक, सभी प्रतिभागी खदानों में व्यापक निरीक्षण किया गया, जिसमें ट्रेड टेस्ट सहित विभिन्न सुरक्षा पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया। इस निरीक्षण में टाटा स्टील, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) और वेस्ट बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (डब्ल्यूबीपीपीडीसीएल) सहित कई प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया। 



कार्यक्रम की शुरुआत सुरक्षा ध्वज फहराकर की गई और प्रदर्शनी स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। जिसके बाद दीप प्रज्वलन हुई,  और उपस्थित सभी लोगों ने सुरक्षा शपथ लेकर सुरक्षित कार्यप्रणाली को प्राथमिकता देने और अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं, और अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। साथ ही, दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ क्षण के लिए मौन रखा गया। टाटा स्टील ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किए। सिजुआ कोलियरी ने ‘ग्रुप A’ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ खदान का खिताब जीता, जो 50KT से अधिक उत्पादन करने वाली भूमिगत खदानों के लिए सर्वोच्च सम्मान है। जामाडोबा का ग्रुप वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर ‘ग्रुप G’ श्रेणी में शीर्ष स्थान पर रहा, जो खनन सुरक्षा और कौशल विकास में इसकी अहम भूमिका को दर्शाता है। 



वहीं, जामाडोबा का सेंट्रल वर्कशॉप ने ‘ग्रुप J’ श्रेणी में क्षेत्रीय कार्यशालाओं के बीच श्रेष्ठता साबित करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा, भेलाटांड अमलगमेटेड कोलियरी ने सतह और भूमिगत दोनों श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा प्रदर्शन और यांत्रिक स्थापना के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही, माइन प्लानिंग और माइन सर्वेक्षण के रखरखाव में द्वितीय स्थान हासिल किया। सिजुआ कोलियरी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, माइन एनवायरनमेंट श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया और विस्फोटकों के भंडारण एवं संचालन, ब्लास्टिंग, सुरक्षा प्रदर्शन और विद्युत स्थापना सहित कई अन्य श्रेणियों में दूसरा स्थान हासिल किया। इन उपलब्धियों ने खनन क्षेत्र में टाटा स्टील की सुरक्षा मानकों और परिचालन उत्कृष्टता को लगातार बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। सर्वश्रेष्ठ स्टाल श्रेणी में, टाटा स्टील ने पहली स्थिति प्राप्त की, जबकि बरौरा क्षेत्र बीसीसीएल ने दूसरी स्थिति हासिल की। 



डी. बी. सुंदरा रामम, वाईस प्रेसिडेंट, रॉ मैटेरियल्स, टाटा स्टील; संजय राजोरिया, जेनरल मैनेजर, झरिया डिवीजन; सुब्रत दास, चीफ, जामाडोबा ग्रुप, झरिया डिवीजन; विकास कुमार, चीफ, सिजुआ ग्रुप, झरिया डिवीजन; नरेंद्र कुमार गुप्ता, चीफ क्वैरी एस ई, वेस्ट बोकारो डिवीजन, टाटा स्टील सहित टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन प्रतिनिधि और अन्य प्रतिभागी कंपनियों के उच्च अधिकारी इस भव्य आयोजन के साक्षी बने। कार्यक्रम का  संचालन टाटा स्टील और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के संयुक्त प्रयासों से हुआ।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template