Jamshedpur (Nagendra) । होली से पहले जुगसलाई के गौशाला नाला रोड स्थित एक मकान में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। जिला पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में इस फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ, जहां महंगे ब्रांड की बोतलों में नकली शराब पैक कर बाजार में बेचा जा रहा था। सूत्रों के अनुसार इस फैक्ट्री में नकली शराब तैयार किया जाता था, जिसे बाद में प्रतिष्ठित शराब कंपनियों के नाम से पैक कर दुकानों में सप्लाई किया जाता था।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। बरामद नकली शराब की बाजार में कीमत 50 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है। उक्त मकान राजेश आहूजा का है। फिलहाल पुलिस इस।मामले की गहन जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment