Jamshedpur (Nagendra) । झारखंड में बांग्ला भाषा संस्कृति को संजोए राज्य स्तरीय बंगीय उत्सव 2025 का भव्य आयोजन 16 मार्च 2025 को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में किया गया। यह आयोजन बंगीय उत्सव समिति के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।
भव्य उत्सव में झारखंड के कोने-कोने से कलाकार, साहित्यकार और दर्शक जुटे। इस उत्सव के पहले सत्र में अतिथि के रूप में राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, हाता माताजी आश्रम के बिनय बाबाजी, पूर्व विधायक कुणाल शरांगी, उत्सव समिति के चेयरमैन पार्थ सारथी चटर्जी, अध्यक्ष अमित कुमार पत्रों, कार्यकारी अध्यक्ष अपर्णा गुहा, इंद्रजीत, पुरवी घोष, अंशु सरकार, प्रकाश मुखर्जी, महासचिव उत्तम गुहा ने द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि भाषा संस्कृति को बचाने में समाज के लोगो को आगे आने की जरूरत है। समाज के लोग अपने बच्चो को मातृ भाषा में पढ़ने में आगे आए। वर्तमान सरकार मातृभाषा में पठन पाठन की व्यवस्था में अग्रसर है। बंगला भाषा की पढ़ाई की व्यवस्था भी की जारी है।
चेयरमैन पार्थ सारथी चटर्जी ने स्वागत भाषण, अपर्णा गुहा ने बंगबंधु उपलव्धिया लोगों के समक्ष रखा। विभिन्न जिलों से आए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन किया। वहीं दूसरे सत्र में विधान सभा अध्यक्ष और झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि मंच की शोभा बढ़ाए।
No comments:
Post a Comment