Jamshedpur (Nagendra) । एग्रीको रोड नo 3, भुइयाडीह कालिंदी बस्ती स्थित श्री श्री श्यामा सुंदरी काली मन्दिर परिसर मे माँ काली का 25वां प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर विधिवत रूप से पंडित अलोक मिश्र एवं स्वपन मिश्र के द्वारा धूम धाम से पुजा अर्चना किया गया। संध्या वेला में महा आरती तथा भजन कीर्तन कर हर्षोल्लास के साथ 25वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान हजारों भक्तगण उपस्थित होकर महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी ,खीर, पूरी ,सब्जी ,मिठाई का भोग ग्रहण किया।
कार्यक्रम को सफल आयोजन मे मुख्य रूप से मन्दिर समिति के प्रदीप साल, हरे कृष्णा कालिंदी, शिंदेल साल, शम्भु मुखी, संतोष कुमार, अमित चौधरी, नव मुख़र्जी, अजय हजारा, राजेश कालिंदी, बुधदेव मंडल, मनोहर कालिंदी, काजल साल, श्रीलेखा साल, जोबा कालिंदी, गुड्डी मुख़र्जी एवं काफ़ी संख्या मे मन्दिर के सदस्यगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment