Jamshedpur (Nagendra) । गर्भाशय ग्रीवा कैंसर मुक्त जीवन और खुशहाल स्वस्थ भविष्य को सुरक्षित करने के लिए इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने खालसा स्कूल की 9 वंचित छात्राओं के लिए एचपीवी टीकाकरण के दूसरी खुराक की व्यवस्था की गई । क्लब द्वारा 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की लड़कियों को 6 महीने पहले एचपीवी वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी। जैसा कि उस बक्त वादा किया था, हमने टाटा मोटर्स अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में टीकाकरण की दूसरी खुराक की व्यवस्था करेंगे और इसे पूरा किया गया। वहीं टीकाकरण के बाद लड़कियों के बीच पैरासिटामोल और जूस वितरित किए।
इस नेक कार्य में योगदान देने के लिए क्लब के सदस्य गण प्रशंसा के पात्र हैं । वहीं टीकाकरण अभियान के समन्वय के लिए डॉ. नीलम सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से पीपी सोनाली, सचिव संचिता, आईएसओ रमा खन्ना, संपादक डॉ. मीना मुखर्जी और टी.वी. लक्षी तथा क्लब सचिव संचिता डे आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment