Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में रक्तदान महाकुंभ आयोजित , कुल 2906 यूनिट हुआ रक्त संग्रहित, Blood donation mega event organized in Tata Motors Workers Union, total 2906 units of blood collected.


Jamshedpur (Nagendra) । टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का महा रक्तदान कुंभ शिविर 3 मार्च को महान उद्योगपति जमशेद जी नसरवान जी टाटा के जन्मदिवस के अवसर पर टेल्को लेबर ब्यूरो स्थित यूनियन परिसर में आयोजित की गई। यूनियन द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 2906 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। बताते चलें कि इस रक्तदान शिविर में बड़ी तादाद में टाटा मोटर्स कर्मियों समेत आस - पास के विभिन्न कंपनियों के कामगारों एवं शहर के लोग शिविर में आकर रक्तदान किये। वहीं रक्तदाताओं के हौसला अफजाई के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं, शहर के समाजसेवियों, प्रबंधन के वरीय पदाधिकारियों समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित हुये। पूरे कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह द्वारा तमाम आगंतुकों को फूलों का गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया। वहीं व्यवस्था पर भी वे पूरी तरह  निगरानी बनाएं रखे। 


जमशेदपुर ब्लड बैंक के कर्मचारियों, ब्लड कोआर्डिनेटर , वोलेंटियर्स, यूनियन के तमाम कमेटी मेंबर्स, पदाधिकारियों समेत वोलेंटियर्स ब्लड डोनर्स एसोशिएशन के सहयोगी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किये। यूनियन परिसर में सभी आगंतुकों द्वारा टाटा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई तथा उन्हें याद किया गया। यूनियन के  पदाधिकारियों ने बताया कि यूनियन द्वारा रक्तदाताओं की सुविधा के लिए छह रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गये थे, जबकि बेडो की संख्या 45 रखा गया था। यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह , महामंत्री आरके सिंह ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने वाले रक्तदाताओं, वीबीडीए एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोगकर्ताओं , वोलेंटियर्स, यूनियन के तमाम सदस्यों, कमेटी मेंबर्स , आफिस बेयरर तथा आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं मौके पर अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि यह आयोजन टाटा साहब एवं रक्त के जरूरतमंद लोगों के प्रति समर्पित रहा। सबों सहयोग कर इसे सफल बनाया। 


इसके लिए मैं सबों का विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं। महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि थर्ड मार्च को आयोजित रक्तदान शिविर में जुटी भीड़ यह दर्शाता है कि लोग टाटा साहब को कितना चाहते हैं। इतनी बड़ी तादाद में लोग रक्तदान करने के लिए यहां आएं यह बात यूनियन को गौरवान्वित करती है। मैं अपनी ओर से सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं और यह आशा करता हूं आप सब इसी तरह यूनियन के कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी बनाएं रखेंगे।


शतक रक्तदाताओं का हुआ सम्मान - सर्वाधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को शिविर में अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें अनुपम घोष ( 105 बार  ) , आनंद प्रसाद ( 111  ) , कमल घोष (  84 ) , प्रवीण कुमार  ( 82 ) , रुपेश कुमार (44 ) का नाम  प्रमुख हैं। 


शिविर में निम्न लोग हुए शामिल - प्रबंधन की ओर से ईडी ग्रिश वाग , वीपी विशाल बादशाह, प्लांट हेड सुनील तिवारी, एच आर हेड प्रवीण कुमार, आईआर हेड सौमिक राॅय , एडमिनिस्ट्रेशन हेड विवेकानंद सिंह , किरण नरेन्द्रन विभिन्न विभागों के जीएम , डीजीएम स्तर के पदाधिकारियों के अलावे  डॉ संजय कुमार, डॉ एस एल श्रीवास्तव, डॉ अरुणिमा वर्मा, डॉ पवन कुमार, डॉ आदिल , डॉ सुनील कुमार, डॉ आयुष समेत अन्य उपस्थित थे। जबकि राजनेताओं में विभिन्न दलों के नेता कार्यक्रम में शिरकत किये। उधर मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन रविन्द्र सिंह, कांग्रेसी नेता रामश्रय प्रसाद, भाजपा नेता दिनेश कुमार, विकास सिंह, इंटक नेता राकेश्वर पांडेय,सांसद विधुत वरण महतो ,  मुकेश राय , यशवंत सिंह, बंटी सिंह, भाजपा नेत्री कल्याणी शरण , पूर्व विधायक अमर बाउरी ,  सरदार शैलेंद्र सिंह, कांग्रेसी नेता जम्मी भास्कर, इंटक नेता रघुनाथ पांडेय, महेंद्र मिश्रा, राजद नेत्री शारदा देवी, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा , जेएमएम नेता महावीर मुर्मू, जिप सदस्य परितोष सिंह, अमिताभ चटर्जी, हरदीप सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजेश ठाकुर, विजय यादव, अजय सिंह, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह, रविन्द्र झा ,  पत्रकार संजय मिश्र,  पूर्व जिप उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह, जिप उपाध्यक्ष पंकज सिंहा , आनंद बिहारी दुबे , संजीव श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू, आईएस डब्ल्यू यूनियन के महामंत्री श्रीकांत सिंह, टिनप्लेट यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महामंत्री मनोज सिंह, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, महिला नेत्री उषा सिंह, विधायक अनूप सिंह, भाजपा नेता बबूआ सिंह, संजीव सिंह, काली शर्मा, आजसू नेता संजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सोनकर, समाजसेवी अनूप रंजन समेत कई गणमान्य लोग लोग उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template