Jamshedpur (Nagendra) । मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के स्किल लैब में शहर में स्थित शिक्षक प्रसार केन्द्र के अतंर्गत आने वाले विभिन्न स्कूल के लगभग 33 स्कूल के शिक्षको ने CPR प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। CPR (Cardio pulmonary Resuscitation) एक आपातकालीन तकनीक है, जिससे मरीज की जान दिल की धड़कन बंद हो जाने के बाद भी बचाई जा सकती है। यह एक ऐसी तकनीक है जिससे धड़कन बंद होने पर ऑक्सीजन की सप्लाई को पूरे शरीर में प्रवाह करके मरीज की जान बचाई जा सकती है। CPR एक सरल तकनीक है, जिसे कोई भी सीख सकता है, यह जितना जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा उतना मरीज की जान बचाने की संभावना ज्यादा रहती है। इस तकनीक को अमल में लाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।
CPR Workshop का आयोजन मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में Dr. G. Pradeep Kumar, Dean, Dr. Maheshwar Prasad, Head Outreach, Dr. Shyamal Maity, Professor & HOD, Department of Anesthesia (MTMC) की देखरेख में संपन्न किया गया । शिक्षक प्रसार केन्द्र एवं टाटा मोटर्स के अधिकारी कपिल कुमार के द्वारा CPR के बारे में विस्तार से बताया गया। वहीं Dr.Shymal Maity, Dr Swati Saroha, Dr.Prashant Shahi, Dr Abhishek lyer एवं Dr. Surabhi द्वारा शिक्षको को CPR के लिए प्रशिक्षित किया गया । तत्पश्चात Dr. G. Pradeep Kumar, Dean Dr. Maheshwar Prasad, Dr. Shymal Maity के द्वारा CPR के लिए शिक्षको को प्रमाण पत्र भी दिया गया ।
बता दें कि मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर वर्तमान में मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) के नाम से जाना जाता है जो कि एक Institution of Eminence (IoE) है जिसका यह एक घटक संस्थान है। यह MAHE एवं टाटा स्टील लिमिटेड (TSL) का एक संयुक्त उपक्रम है, जो उच्च स्तरीय चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। अत्याधुनिक सुविधाओं और समर्पित शिक्षकों के साथ, MTMC भावी स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को प्रशिक्षित करने और समाज के कल्याण में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
No comments:
Post a Comment