Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. वैदिक मंत्रोच्चारन के साथ हिंदू नववर्ष यात्रा के द्वारा भगवा ध्वज पूजन के उपरांत, नववर्ष यात्रा के निमित नगर सज्जा प्रारंभ, After the saffron flag worship by the Hindu New Year procession with Vedic chanting, the city decoration for the New Year procession begins,


Jamshedpur (Nagendra) । हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नववर्ष यात्रा के निमित हिंदू नववर्ष यात्रा के द्वारा डिमना MGM मैदान मे  ध्वज पूजन कार्यक्रम किया गया। जिसमे की हिंदुओ के पवित्र भगवा ध्वज की पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा के वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ संपन्न किया गया। साथ ही साथ हिंदू नववर्ष यात्रा के सभी सदस्य आज से ही नगर सज्जा के लिए जोर शोर से लग जाएंगे । विगत वर्षो से समिति भगवा ध्वज से बने लर्रि को लगभग 10 किलोमीटर तक लगते आ रही है। हिंदू नववर्ष यात्रा के संस्थापक मृत्युंजय कुमार ने कहा कि भगवा ध्वज हिंदू संस्कृति और धर्म का साक्षात प्रतिक है, प्रत्येक वर्ष हिंदू नववर्ष के कुछ दिन पूर्व भारत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ध्वज का पूजन किया जाता है। हिंदू नववर्ष यात्रा के अध्यक्ष सरबजीत जी ने इस अवसर पे सहर वासियों से आग्रह किया की ज्यादा से ज्यादा संख्या मे बढ़चढ़ कर शोभा यात्रा मे भाग ले और युवाओ से आवाहंन किया की चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पूर्व संध्या पर हिंदू नववर्ष यात्रा के लिए तैयार रहे।


पूर्व अध्यक्ष श्री राम बाबू तिवारी ने कहा की मृत्युंज जी ने जो वर्षो पूर्व हिंदू नववर्ष यात्रा का बीज बोया था आज वह विशाल रूप ले लिया है और पूरे शहर से हिंदू जनमानस अयोध्या धाम ( डिमना MGM मैदान) मे 29 मार्च की विशाल यात्रा मे सम्मिलित होंगे। राजेश सिंह ने जय श्री राम भारत माता की जय के साथ युवाओ मे उत्साह भरते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया। 



कार्यक्रम में दीपक भदानी, पूर्व DSP  कमल किशोर जी, राहुल हिंदू, वेद प्रकाश उपाध्याय, दशरथ चौबे, ईश्वर सिंह, राकेश साहू, शंभु चौधरी, राजू पांडे, वंदना दत्त, अल्पना दत्त, चंदन काशी, सिशांत मौर्य, मनोज शर्मा , शेखर यादव, पंडित हरे राम तिवारी,नितिन त्रिवेदी, अखिलेश सिंह, मुन्ना मिश्रा, रवी शंकर जी, दयाकांत तिवारी, पंडित राम अवधेश चौबे, पंडित बिपिन झा, आकाश जी, वकील चौधरी, कंचन देवी, नवीन कुमार, प्रीति सिंह, आकाश महतो,हर्ष यादव, नवीन महंती, समरजीत, अमित सिंह, सूरज सिंह, सुनील गोराइ, विक्की कुमार, सतीश जी, अजय मिश्रा, दिलीप ओझा,  विनोद साहू, राकेश दास, उमेश जी, बापन घोष, अनुज कुमार, अजय यादव, संजय साहू, जीतू गुप्ता, शीतल जी, भगवान मिश्र, अखिलेश मिश्रा, गोल्डी दुबे, अयान पांडे, सूरज कुमार, विशाल यादव,  सूरज यादव, राजेश जी, अखिलेश श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, शशिकांत तिवारी, मनोज गुप्ता, रवि रंजन कुमार, रुपेश जी, संजीव बैरियर, प्रेम सिंह, सुजीत सिंह, जितेंद्र जी, वैभव उपाध्याय, किशन शर्मा, संजय वर्मा, विनय वर्मा, राजन श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, गुंजन सिंह, अजय श्रीवास्तव, संजीत सिंह आदि हिंदू जनमानस बड़ी संख्या मे सम्मिलित हुए।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template