Jamshedpur (Nagendra) । जिले के उपायुक्त सह सिविल डिफेंस के नियंत्रक अनन्य मित्तल (IAS) से एक शिष्टाचार मुलाकात की और सिविल डिफेंस के सेमिनार में व्यस्त होने के कारण ना आने पर सिविल डिफेंस का मोमेंटो एवं अंग वस्त्र उन्हें प्रदान किया । साथ ही भविष्य में किए जाने वाले सिविल डिफेंस के कार्यों के लिए आशीर्वाद मांगा । साथ ही सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस किशोर कौशल ( IPS) से भी मुलाकात किया और उन्हें भी अंग वस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर आशीर्वाद मांगा तथा उन्हें सिविल डिफेंस के क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया।
वहीं मौके पर सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस साहब ने कहा कि सिविल डिफेंस को सभी थाना के थानेदारों एवं पूरे जिला पुलिस के साथ मिलकर कार्य करने के लिए मैं खुद कहुंगा तथा प्रयास करूंगा । साथ ही आशा करता हूं कि सिविल डिफेंस आने वाले समय में पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर एक अहम भूमिका निभाने का कार्य करेगा । इनके अलावा सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस ( ग्रामीण) ऋषभ गर्ग (IPS) को भी अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने भी सिविल डिफेंस को ग्रामीण क्षेत्र में विस्तार एवं ग्रामीण थाना के साथ सिविल डिफेंस को " प्राथमिक उपचार एवं फायर" विषय पर कार्य करने के लिए आह्वान किया।
जिला के एडीसी भागीरथ प्रसाद को भी अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तथा उन्होंने भी आपदा के समय सिविल डिफेंस का एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए साथ मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment