Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. समय कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर आपस में भिड़े, द्वंद युद्ध का हुआ आगाज, Directors of Samay Construction clashed with each other, a duel began


  • लगाया एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप, राजेश कुमार सिंह एवं श्रीमती भारती सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निकाली अपनी भड़ास
  • कहा मुझे कंपनी से कोई नही हटा सकता, मैं अभी भी डायरेक्टर हूं, विरोधी पक्ष के खिलाफ 50 करोड़ रूपये का मानहानि का दावा ठोकेंगे 

Jamshedpur (Nagendra) । समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से अवैध रूप से हटाए जाने पर राजेश कुमार सिंह ने बिष्टुपुर एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैं, राजेश कुमार सिंह, निदेशक, समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, 28 फरवरी 2025 को कंपनी द्वारा आयोजित अवैध अतिरिक्त-साधारण आम बैठक एवं दैनिक अखबार में दिनांक 03-03-2025 के पब्लिक नोटिस के माध्यम से निदेशक पद से हटाए जाने के निर्णय को अस्वीकार करता हूं और इसे गैर-कानूनी करार देता हूं। उन्होंने कहा कि यह बैठक न केवल कानून के विपरीत थी, बल्कि इसमें कंपनी अधिनियम 2013 के नियमों का भी घोर उल्लंघन किया गया है । क्योंकि मैंने पहले ही 13 फरवरी 2025 के नोटिस के बाद 14 फरवरी 2025 को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में एक याचिका दायर की थी। इसके बाद 24 फरवरी 2025 को न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिया था:-



इसके बावजूद, कंपनी के कुछ निदेशकों ने साजिश के तहत 28 फरवरी को बैठक आयोजित कर मुझे और भारती सिंह को निदेशक पद से हटाने का एकतरफा निर्णय लिया जोकि न्यायालय की अवमानना है। प्रेसवार्ता में राजेश सिंह और भारती सिंह ने विरोधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे निदेशक पद से हटाने के पीछे असली कारण कंपनी में करोड़ों रुपये की हेराफेरी को उजागर करना है। मैंने पहले ही संबंधित निदेशकों को क्रमवार सूचित किया था (पत्र दिनांक: 14/09/2022, 15/12/2022, 16/01/2023, 14/02/2023, 05/04/2023, 14/08/2023, 13/04/2023, 07/05/2024, 31/05/2024, 30/07/2024 एवं 18/10/2024) । इसी सन्दर्भ में कंपनी के बैंकर एक्सिस बैंक लिमिटेड को भी हमने पत्र दिया था बैंक ऑपरेशन में बदलाव के लिए कि बैंक के किसी भी व्यवसाय में किन्ही 2 नहीं अपितु 4 निदेशकों (अनूप रंजन , राम प्रकाश पांडेय, राजेश कुमार सिंह और श्रीमती नूतन कुमारी) के हस्ताक्षरों के बाद ही कोई व्यवसाय हो परन्तु इस निवेदन को भी स्वीकार नहीं किया गया।



जब मैंने इस मुद्दे को उठाया और साथ ही साथ किसी भी चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) से ऑडिट / जांच करवाने की मांग के साथ-साथ वित्तीय लेन-देन को पारदर्शी बनाने की मांग की तो दुर्भावना से ग्रसित होकर मुझे और भारती सिंह को अवैध रूप से कंपनी के निदेशक से हटा देने की एकतरफा साज़िश रची गयी। उन्होंने प्रेस के माध्यम से अपने ग्राहकों एवं आमजनों को सच्चाई का पर्दाफाश करते हुए कहा कि राजेश कुमार सिंह और भारती सिंह हम दोनों लोग समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक था और आज भी हूँ। इसमें किसी को गलतफहमी नहीं होना चाहिए।



50 करोड़ रुपये की मानहानि करने का किया दावा - राजेश कुमार सिंह ने कहा कि मुझे कंपनी से अवैध रूप से हटाए जाने और मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के कारण मैं 50 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा कर रहा हूं। मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए यह सुनियोजित साजिश थी, और मैं इसके खिलाफ कानूनी कदम उठाऊंगा। यह सिर्फ मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा का सवाल नहीं, बल्कि व्यवसाय जगत में पारदर्शिता और नैतिकता बनाए रखने का मामला भी है। इस मामले को लेकर मेरा परिवार बहुत ही दुखी हैं। यदि मेरे परिवार में किसी को कुछ हो जाता हैं तो ये सभी लोग जिम्मेवार होंगे।



उन्होंने कहा मैं पिछले 25-30 वर्षों से समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के साथ सहारा कंस्ट्रक्शन से भी सिर्फ जुड़ा ही नहीं हूँ, बल्कि इस कंपनी का संस्थापक निदेशक ( फाउंडर डायरेक्टर ) भी हूँ। इस कंपनी को स्थापित कर इसे शीर्ष तक पहुंचाने में मेरा और श्रीमती भारती सिंह का अन्य निदेशकों से कहीं ज्यादा योगदान रहा है l इस दौरान मैंने अपनी मेहनत और निष्ठा से कंपनी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लेकिन हाल के वर्षों में, कुछ निदेशकों ने मनमाने ढंग से निर्णय लेना शुरू कर दिया और वित्तीय अनियमितताओं में लिप्त हो गए। जब मैंने इसका विरोध किया, तो मुझे हटाने की साजिश रची गई। उन लोगों के  खिलाफ मैं कानूनी लड़ाई लड़ूंगा। मैंने इस मुद्दे को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी और स्थानीय थाना प्रभारी को शिकायत दर्ज करा दी है और जल्द ही उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाऊंगा। मैं न्यायपालिका से अपील करता हूं कि इस अवैध बैठक को रद्द किया जाए और कंपनी में हुई करोड़ों रुपये की हेराफेरी की निष्पक्ष जांच की जाए।



राजेश सिंह और भारती सिंह को कंपनी लॉ बोर्ड के तहत हटाया गया : अनूप रंजन , विरोधी पक्ष एवं निदेशक, समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड - समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अनूप रंजन से इस मामले के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर के सदस्यों की असधारण आमसभा गत 28 फरवरी को संध्या 4 :30 बजे साकची स्थित कंपनी के कॉर्पोरेट कार्यालय में सम्पन्न हुई थी जिसमें कंपनी लॉ बोर्ड के तहत सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए और कंपनी के विरुद्ध कार्य करने के आरोप सिद्ध होने पर कंपनी के निदेशक सदस्यों में से राजेश कुमार सिंह और भारती सिंह को निदेशक पद से मुक्त करने का निर्णय लिया गया। वहीं अनूप रंजन ने यह भी कहा कि उक्त दोनों निदेशक लंबे समय से समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के हितों के विपरीत जाकर काम कर रहे थे और इससे मिलता जुलता कार्य करने वाले एक समानांतर कंपनी का संचालन भी कर रहे थे, जिससे समय कंस्ट्रक्शन की गुडविल को क्षति पहुंच रही थी। तदोपरांत राजेश कुमार सिंह और श्रीमती भारती सिंह को निदेशक पद से हटाने का निर्णय लिया गया ,जो हर तरह से जायज है। साथ ही अनूप सिंह ने यह भी कहा कि राजेश सिंह और भारती सिंह को जिस कोर्ट में जाना है वे जाएं लेकिन प्रेस के सामने अनाप शनाप न बोलें। कोर्ट में जाने से पहले अनूप सिंह ने उन्हें अपना एक जानकार लीगल सलाहकार भी रख लेने की नसीहत दी। साथ ही उन्होंने मानहानि करने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 50 करोड़ की मानहानि करने से पहले उनको कोर्ट में 5 करोड़ रुपया जमा भी करना पड़ेगा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template