Jamshedpur (Nagendra) । गोलमुरी स्थित पुलिस केंद्र में सोमवार को बाल पुस्तकालय सह वाचनालय का उद्घाटन किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, डीएसपी सिटी सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।
उद्घाटन के मौके पर एसएसपी श्री कौशल ने कहा कि इस पुस्तकालय का लाभ न केवल पुलिस कर्मियों के बच्चों को मिलेगा, बल्कि बाहरी बच्चे भी यहां आकर अध्ययन कर सकते हैं। पुस्तकालय में विभिन्न कक्षाओं की किताबें उपलब्ध कराई गई हैं और भविष्य में इसमें और भी पुस्तकों की व्यवस्था किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment