Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. यातायात पुलिस की कार्यशैली से जनता में है आक्रोश जल्द हो सुधार अन्यथा आजसू करेगी आंदोलन - कन्हैया सिंह, There is resentment among the public due to the working style of the traffic police, there should be improvement soon otherwise AJSU will protest - Kanhaiya Singh,


 Jamshedpur (Nagendra) । आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा उपायुक्त महोदय से मुलाकात कर जमशेदपुर में हो रहे ट्रैफिक समस्याओं से अवगत कराने एवं उसमें सुधार हेतु आग्रह किया जो इस  प्रकार है : जिले मे सभी पुलिस को वाहन जाँच मे लगा दिया गया है जिससे शहर मे आए दिन अपराधी हत्या, लूट, चैन स्नैचिंग, डकैती, चोरी, मादक पदार्थों का धंधा जैसे घटना आम हो गई एक्स है। शहर में हर 500 मीटर की दूरी पर हेलमेट चेकिंग के नाम पर पुलिस पेड़ के ओट में छिप कर खड़े रहते है और बगैर हेलमेट वालो को पर ऐसा झपट्टा मारते है जैसे कोई अपराधी हो। शहर में ऐसे भी जुर्माने वसूले जा रहे जबकि एक अधिकारी ने जुर्माने की रकम लिया और दूसरे ने फिर जुर्माना लगाकर वैसे व्यक्ति को घंटों तक सड़क पर खड़ा करके उसका भयादोहन करता है।


सड़क के किनारे बड़े वाहनों का ठहराव लगा रहता है जो मुख्यत:(स्वर्णरेखा बर्निग घाट से मानगो चौक तक, मिनिफिट टी.ओ पी से साउथ गेट से लेकर अन्ना चौक तक ,आर डी टाटा गोलचक्कर से बर्मामाइंस होते हुए ट्यूब गेट तक फिर वही केबुल कंपनी गेट तक, लिट्टी चौक से बागुन नगर चौक तक और महाराणा चौक से मेरीन ड्राइव सड़क जो डो.भो. पुलिया तक पूरी तरह से जाम लगा रहता है ) वैसे में दुर्घटना सबसे ज्यादा हो रहे और कई परिवार एक साथ चपेट में आ जाते है। पुलिस की कार्यशैली सिर्फ दोपहिया वाहन तक ही सीमित है, जबकि शहर में तीन पहिया वाहन ,चार पहिया वाहन के साथ साथ कभी बड़े वाहनों की जांच नहीं होती कि कौन से वाहन के ड्राइविंग लाइसेंस है या नहीं,  कौन सा वाहन के पेपर सही है और किसके नहीं इसकी जांच नहीं होती है। अखबार के माध्यम से पता चला है कि ट्रैफिक डी.एस.पी के द्वारा दिन में खासकर नो इंट्री के समय बड़े वाहनों का शहर में आवागमन हेतु पास निर्गत की जाती है जो गलत है अगर की जाती है तो किस कानून के तहत की जाती है साथ ही वैसे पास निर्गत वाहनों से अगर दुर्घटना होती है तो क्या मृतक के आश्रितों को मुआवजा का प्रावधान भी निर्गत है अगर नहीं है तो इसका प्रावधान सुनिश्चित होना चाहिए। 



जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि जमशेदपुर में यातायात पुलिस की कार्यशैली से जनता में आक्रोश व्याप्त है , जल्द कार्यशैली में हो सुधार अन्यथा स्थिति और भयावह होगी। विषय की गंभीरता समझते हुए उपायुक्त महोदय संज्ञान लेते हुए अति आवश्यक कारवाई करे अन्यथा आजसू पार्टी सड़क पर उतर कर चरण बद्ध आंदोलन करेगी। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, अप्पू तिवारी, मंगल टुडू, चंदेश्वर पांडेय, सोमू भौमिक, शैलेन्द्र सिन्हा,मृत्युजंय सिंह, देवाशीष चौधरी,विमल मौर्या, मंजीत सिंह, सुधीर सिंह,चंदन सिंह, राजेश चौधरी, मुन्ना जी समेत अन्य मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template