Jamshedpur (Nagendra) । मानगो एवं पटमदा में ट्रैफिक जांच से जनता के बीच हो रही परेशानियों को लेकर पटमदा प्रखंड के जिला पार्षद खगेन महतो ने अपने समर्थकों के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल से मिले और बस्तुस्थित से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जांच में एक आदमी को दो चालान काटा गया और उसकी परेशानियां को देखते हुए एसएसपी किशोर कौशल से अपने स्तर से जांच कर किन्हीं दो जगह को चिन्हित कर चेकिंग पॉइंट बनाने का अनुरोध किया और कहा कि मानगो में ब्रिज का हो रहे निर्माण कार्य को देखते हुए , वहां चेकिग न किया जाय, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न सके।
एसएसपी साहब से वार्ता होने के दौरान उन्होंने इसे 3 दिन के भीतर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने की बात कही। मौके पर हिंदू नव वर्ष यात्रा के मुख्य संरक्षक उपेंद्र सिंह मस्तान, विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह , जदयू मंडल अध्यक्ष मानगो लालू गौड़ , जेडीयू नेता दीपक गौड़ , भगत बाबू ,बाला प्रसाद , उलीडीह मण्डल अध्यक्ष प्रवीन सिंह आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment