Jamshedpur (Nagendra) । होली के उल्लास और सौहार्द्र को बढ़ावा देते हुए, युवा संस्था जमशेदपुर के सौजन्य से झारखंड विकलांग मंच द्वारा एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के स्वामी विवेकानंद सभागार में किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में समरसता को बढ़ावा देना और दिव्यांगजन समुदाय को एकजुट करना था। समारोह में दिव्यांग व्यक्तियों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और आम नागरिकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में रंग-गुलाल के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, गीत-संगीत, और हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा। इस अवसर पर झारखंड विकलांग मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने दिव्यांगजनों के अधिकारों, उनकी उपलब्धियों और समाज में उनकी भागीदारी को लेकर विचार साझा किए। साथ ही, दिव्यांगजन सशक्तिकरण और उनकी समावेशिता पर जोर देते हुए सरकार से और अधिक सुविधाएँ प्रदान करने की अपील की गई। जमशेदपुर को -ऑपरेटिव कॉलेज के प्रोफेसर अशोक कुमार रामानी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम दिव्यांगजनों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ समाज में उनकी भागीदारी को भी मजबूत करते हैं।
इस अवसर पर ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर के प्रोफेसर डॉक्टर विशेश्वर यादव ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांग जनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना, उनकी जरूरतों को समझना और उनकी आवाज को सशक्त बनाना है। वहीं फिजिशियन डॉक्टर विजय शंकर प्रसाद ने अपनी ओर से सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
अंत में सभी ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर और मिठाइयाँ बाँटकर होली की बधाई दी। वहीं आयोजकों ने आशा व्यक्त किया कि यह आयोजन सामाजिक समरसता को और अधिक प्रगाढ़ करेगा तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर प्रभात कुमार सिंह समेत अन्य कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment