Jamshedpur (Nagendra) । विश्व महिला दिवस 2025 के उपलक्ष पर इस वर्ष यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स एंड एंटी करप्शन सोशल जस्टिस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास के नेतृत्व मे असम सरकार के द्वारा संचालित सिलचर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के चीफ मेट्रन अनीता चौधरी एवं सीनियर नर्सिंग स्टाफ को अंगबस्त्र एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया। वहीं मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक दास ने कहा कि जमशेदपुर से असम प्रदेश दौरे पर आकर इस साल हमारा संगठन असम सरकार के सिलचर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सीनियर नर्सिंग स्टाफ के साथ मिलकर "विश्व महिला दिवस" मनाया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास के साथ संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी उत्तम सोनार, हॉस्पिटल के चीफ मेंटर अनीता चौधरी, गैंगलिनी रंगमई, अर्चना नाथ, रेखा महानता,लिपिका दास, रूपाली दास, पुष्पिता डे, रंजिता देवी, जुली बेगम,रंजीमिरा चौधरी आदि कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने मे मदद किए।
No comments:
Post a Comment