Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. होली पर्व के मद्देनजर अवैध मदिरा के विनिर्माण भंडारण तथा बिक्री के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया , In view of Holi festival, a raid campaign was launched against the manufacturing, storage and sale of illicit liquor


Jamshedpur (Nagendra) । आसन्न होली पर्व के मद्देनजर उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के निदेशानुसार अवैध मदिरा के विनिर्माण, भंडारण तथा बिक्री के विरुद्ध जारी छापेमारी अभियान के क्रम में सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 10-03-2025 को उलिडीह ओ०पी० अन्तर्गत में डिमना रेसीडेंसी नामक हाउसिंग सोसाइटी के डुप्लेक्स D-22 के परिसर पर छापेमारी कर परिसर में चल रहे अवैध मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। छापेमारी में विदेशी शराब को तैयार करने एवं उसे बोतलबंद करने हेतु आवश्यक सभी सामग्री जैसे स्पिरिट, तैयार तरल रंगीन शराब, भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों का खाली बोतल, भारी मात्रा में ढक्कन व बोतल सीलबन्द करने हेतु कॉर्क, बोतलों पर चस्पा किये जाने वाला विभिन्न ब्रांडों का लेबल, नकली उत्पाद आसंजक, शराब को रंग व फ्लेवर देने में प्रयुक्त केरामेल तथा कुल 70(सत्तर) पेटियों में मैकडॉवेल, रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग रिजर्व, 8pm ब्लैक आदि ब्रांड का बोतल बन्द शराब बरामद किया गया। 


अवैध मिनी विदेशी शराब के संचालक बालीगुमा निवासी धीरज कुमार सिंह, पिता स्व० योगेन्द्र प्रसाद सिंह, उम्र 41 वर्ष के फरार होने के प्रयास को विफल करते हुए घटनास्थल पर धर-दबोचा गया । इस प्रकार उक्त छापेमारी में करीब 140 लीटर स्पिरिट एवं पेटियों में रखा अवैध विदेशी शराब करीब 630 लीटर एवं 100 लीटर तैयार तरल रंगीन शराब बरामद किया गया है। बरामद अवैध उत्पाद प्रदर्श का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 15,00,000/- है। मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री संचालक धीरज कुमार सिंह सहित अन्य संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। छापेमारी दल में उत्पाद विभाग, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर की सहायक आयुक्त  महोदया,  निरीक्षक प्रेम प्रकाश, चष्लिणु दल के  निरीक्षक रामदास भगत, अवर निरीक्षक ओम प्रकाश, उत्पाद आरक्षी तथा गृहरक्षा वाहिनी के जवान सम्मिलित रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template