Jamshedpur (Nagendra) । विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान गुरुवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने अंडर ग्राउंड पाइप लाइन के माध्यम से पटमदा- बोड़ाम के खेतों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की है। विधायक ने कहा है कि बोड़ाम एवं पटमदा प्रखंड कृषि प्रधान क्षेत्र है। यहां के लोगों के आय का मुख्य श्रोत कृषि ही है।
इन प्रखंडों में सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि पर सालों भर ठीक ढंग से खेती नहीं हो पाती है। जिससे दोनों प्रखंडों के किसानों की आर्थिक स्थिति संतोषजनक नहीं है। स्वर्णरखा बहुद्देशीय परियोजना अन्तर्गत चांडिल डैम से पाइप लाइन के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने पर बड़े पैमाने पर खेती को बढ़ावा दिया जा सकता है। जिससे किसानों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थितियों में सुधार हो सकती है।
No comments:
Post a Comment