Jamshedpur (Nagendra) । दीनदयाल जन आजीविका योजना के तहत संचालित स्वयं सहायता समूह के SHG दीदियों के द्वारा होली को लेकर हर्बल अमीर गुलाल रंग आदि बनाने का कार्य किया जा रहा है। दस से अधिक स्वयं सहायता समूहों के टीम के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। इनके द्वारा बताया गया कि किफायती दर पर उत्तम क्वालिटी के अबीर,गुलाल उपलब्ध होंगे और फूल पत्ती आदि का उपयोग करते हुए हर्बल गुलाल बनाए जा रहे हैं। अबीर गुलाल बना कर बिक्री करने से स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार से जुड़ने का मौका मिल रहा है।
इनके द्वारा बताया गया कि सीजन के अनुसार स्वरोजगार से जुड़कर इन स्वयं सहायता समूहों को पर्व त्योहार के मौके पर आवश्यकता के अनुसार सामग्री बनाकर मार्केट में बिक्री करने पर अच्छी आमदनी हो जाती है। छत्रछाया स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड, उन्नति महिला समिति ,पायल महिला समिति, दुर्गा महिला समिति, मां पार्वती महिला समिति, महादेव महिला समिति ,शिव शक्ति महिला समिति आदि के द्वारा होली को लेकर अबीर, गुलाल बनाने का कार्य किया जा रहा है।
इन सभी समूहो को सरकार के द्वारा रिवाल्विंग फंड एवं क्रेडिट लिंकेज का लाभ दिलाया गया है। मानगो अंचल कार्यालय के सीओ और सीआरपी गायत्री नायक, तनुश्री, रोमानी हसदा, ममता दीप, रूबी सिंह आदि के द्वारा महिलाओं को सहयोग किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment