Jamshedpur (Nagendra) । सुरभि के द्वारा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन साहित्य -कला संस्कृति को समर्पित संस्था द्वारा रविन्द्र भवन में आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मीरा मुंडा के साथ विनीत चौहान राजस्थान , बुद्धि प्रकाश दाधिच राजस्थान, सुदीप भोला मध्यप्रदेश, रमेश विश्वहार, हेमंत पांडे उत्तर प्रदेश, मनु वैशाली मध्यप्रदेश कुल आधा दर्जन कवियों ने जमशेदपुर में आयोजित कवि सम्मेलन में शरीक होकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। होली के शुभ अवसर पर रविवार को रविन्द्र भवन टैगोर सोसाइटी, साकची में सुरभि संस्था के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में सभी मूर्धन्य कवि शामिल हुए। कार्यक्रम में देशभर से आए कवियों ने अपनी प्रस्तुति के दौरान दर्शकों के बीच समां बांध दी। इस दौरान सुरभि संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गोविन्द दोदराजका अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
साहित्य -कला संस्कृति को समर्पित सुरभि संस्था द्वारा रविन्द्र भवन में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन में विनीत चौहान, बुद्धि प्रकाश दाधिच, सुदीप भोला, रमेश विश्वहार, हेमंत पांडेय और सुश्री मनु वैशाली अपनी कविताएं प्रस्तुत किया। जिसमे कवियों ने अपने श्रोताओं को कविताओं से लोगों को लोटपोट करवाया। आम जीवन से रची कविता से लेकर झारखंड बिहार की राजनीति और दिल्ली की सरकार से भाजपा को भी कवियों ने खूब खरी खोटी सुनाई, जिसमे पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपने परिवार के साथ खूब ठाहाते लगाते दिखे। मंच संचालन डॉ त्रिपुरा झा ने की व स्वागत भाषण सह धन्यवाद ज्ञापन सुरभि के संस्थापक अध्यक्ष गोविन्द दोदराजका अग्रवाल ने की।
कविता पाठ का संचालन राजस्थान से पधारे बुद्धि प्रकाश दाधिच ने किया। समारोह में मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों और कवियों को राजस्थानी रीति रिवाज से पगड़ी चादर मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया । कवि सम्मेलन में सभागार दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था और दर्शक कवियों के कविता पाठ का आनंद ले रहे थे। सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा कवि भी दर्शकों के जोश से ओतप्रोत थे।
No comments:
Post a Comment