Upgrade Jharkhand News. । रामगढ़िया सभा के संस्थापक सदस्यों में से एक सरदार हरचिंदर सिंह का निधन हो गया और पार्थिव देह का अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में किया गया। उनके बड़े भाई एवं विश्वकर्मा टेक्निकल इंस्टिट्यूट के पूर्व निदेशक प्रितपाल सिंह हंस ने बताया कि उनकी आत्मा को समर्पित अंतिम अरदास संत कुटिया गुरुद्वारा में होगी। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
ट्रस्टी एवं संत कुटिया गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान जसवीर सिंह संधू, प्रधान केपीएस बंसल, महासचिव राजवीर सिंह कलसी, कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट कुलविंदर सिंह ने परिजनों से संवेदना जताते हुए दिवंगत आत्मा को गुरु चरणों में निवास बख्शने की अरदास की है। बड़े भाई दीदार सिंह, बहन भूपिंदर कौर, बेटे हरबिंदर सिंह , मनिंदर सिंह, जसपाल सिंह और तेजपाल सिंह ने संवेदना जताने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment