Jamshedpur (Nagendra) । मानगो डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन में श्री श्याम दीवाने महिला मंडल द्वारा गुरुवार को संध्या बेला में श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कलियुग के देवता श्याम बाबा की विधिवत पूजा अर्चना कर एवं ज्योत जला कर किया गया। इस महोत्सव में काफी संख्या में मारवाड़ी समाज की महिलाए व पुरूष गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कृष्ण राधिका की नृत्य एवं आकर्षक झांकी देखते ही बन रहा था।
देर रात तक सभी भक्त बाबा श्याम के सुंदर भजनों में गोता लगाते रहे और झूमने पर मजबूर हुए। फाल्गुन गीत के रंग में सभी भक्त रंग गए और श्याम बाबा के चरणों में नतमस्तक हो गए। वहीं मौके पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी संजय सकसेरिया ने कहा कि श्री श्याम दीवाने महिला मंडल की सभी महिलाएं पिछले चार वर्षों से फाल्गुन एकादशी के अवसर पर श्याम बाबा के कीर्तन करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में इस वर्षों से श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि कलियुग के देवता श्री श्याम बाबा हैं , जो भगवान श्री कृष्ण के रूप में पूजे जाते हैं तथा फाल्गुन मास में तो श्याम बाबा का महत्व और भी बढ़ जाता है , क्योंकि राधे कृष्ण की फूल की होली का दीदार करना अपने आप में एक अलग ही स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा सब लोगों के दुःख दर्द को हरण करते हैं ।
फाल्गुन महोत्सव को सफल बनाने में श्री श्याम दीवाने महिला मंडल गुरुद्वारा रोड मानगो की महिलाओं में मुख्य रूप से निशा माहेश्वरी, मधु अग्रवाल, सरिता सकसेरिया, ज्योति अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, शोभा अग्रवाल समेत श्याम दीवाने महिला मंडल परिवार की अन्य सभी महिलाओं की अहम भूमिका रही। वहीं उक्त महिलाओं को सहयोग व हौसला अफजाई करने वाले भामाशाहों में मुख्य रूप से संजय सकसेरिया, श्याम माहेश्वरी, पवन अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, उमेश अग्रवाल आदि की सार्थक सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment