Guwa (Sandeep Gupta) । पश्चिमी सिंहभूम के गुवा खदान से तीन एथलिट नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बीते शनिवार को बेंगलुरु के लिये रवाना हुए थे। आज 60 से अधिक उम्र वर्ग के ट्रिपल जम्प प्रतियोगिता में पंचम जार्ज सोय ने बेहतर प्रदर्शन करते हुये द्वितीय स्थान प्राप्त कर गुवा एवं झारखण्ड का नाम रौशन किया। यह प्रतियोगिता 4 से 9 मार्च तक बेंगलुरु में आयोजित की जा रही है।
इस प्रतियोगिता में गुवा से अनूप नाग जेवलिन थ्रो, शॉट पुट और डिस्कस थ्रो, पंचम जार्ज सोय फूल बोट जंप, ट्रिपल जंप और लंबी कूद, जबकि कृष्णा करूवा जंप इवेंट्स में भाग ले रहे हैं। पंचम जार्ज सोय की इस सफलता पर गुवा, सेल के सीजीएम कमल भास्कर, अन्य अधिकारी व खेल प्रेमी तथा स्थानीय निवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।
No comments:
Post a Comment