Jamshedpur (Nagendra) । जेएलकेएम के कोल्हान प्रमंडल उपाध्यक्ष भास्कर मुखी ने पार्टी के अध्यक्ष को अपनी पद एवं प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र देते हुए कहा कि जेएलकेएम जिस मुद्दे को लेकर आंदोलन किया गया। उसमें प्रमुख था स्थानीयता, खतियानी मुलवासी के हक अघिकार के लिए आवाज उठाना, परंतु 2024 विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा चुनाव में इसकी घोर अवहेलना की गई और पुर्वी सिंहभूम जिले के 14 प्रत्याशी दावेदारों में से वेसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया गया जो जिला से बाहरी था ऐसी स्थिति में अब इस पार्टी में रहना जनता के साथ साथ अपने आप को भी घोखा देने के समान है। इसलिए मैं भास्कर मुखी इन्हीं सब कारणों से कोल्हान प्रमंडल उपाध्यक्ष पद से एवं पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।
No comments:
Post a Comment