Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai. बाइक की तलाश में आए, बवाल मचाकर गए – ‘दुपहिया’ का सबसे जबरदस्त क्रॉसओवर!, Came in search of a bike, left creating a ruckus – The most amazing crossover of ‘two wheelers’!


"बाइक लेने आए थे, दंगा मचाकर गए!" प्राइम वीडियो की ‘दुपहिया’ के किरदारों की मुलाकात हुई ओरिजिनल रोडीज़ जजेस से, और नतीजा? अब तक का सबसे तगड़ा क्रॉसओवर!

Mumbai (Chirag) जब तीन छोटे शहर के मिसफिट्स एक रियलिटी शो के ऑडिशन में घुस कर जाते हैं, ये सोचकर कि यही उनका आखिरी मौका है अपनी चोरी हुई मोटरबाइक वापस पाने का, तो क्या होता है? बस ताबड़तोड़ धमाल! प्राइम वीडियो की नई जबरदस्त ड्रामेडी 'दुपहिया' एक जबरदस्त क्रॉसओवर लेकर आई है—'कौन ले जाएगा  दुपहिया'। इस प्रोमो में बनवारी झा (गजराज राव), अमावस (भुवन अरोड़ा) और भूगोल (स्पर्श श्रीवास्तव) रियलिटी शो के सुपरस्टार जजों रघु, राजीव और रणविजय को इम्प्रेस करने के लिए अपनी पूरी जान लगा देते हैं।


बनवारी, अमावस और भूगोल अपने सबसे "झक्कास" ऑडिशन लुक में पूरे कॉन्फिडेंस (और पूरी बेवकूफी) के साथ अंदर घुसते हैं। लेकिन ये नहीं जानते कि आगे क्या महाबवाल होने वाला है। नतीजा? ऐसा ऑडिशन, जो रियलिटी शो के इतिहास में सबसे जबरदस्त, सबसे दिमागी उलटफेर वाला और सबसे ठहाकेदार होने वाला है। बनवारी तो सीधा इंग्लिश-हिंदी के घपले में फंस जाता है। जब प्रोफाइल में लिखता है "दुपहिया की तलाश", तो रघु-राजीव चौंक जाते हैं। जब उससे पूछते हैं, तो वो पूरे ड्रामे के साथ जवाब देता है— "मुझे लगा ये सपना पूछ रहे हैं, तो मैंने लिख दिया—दुपहिया को खोजने के लिए!" रघु-राजीव के चेहरे देखने लायक होते हैं। भूगोल का तो और ही अलग फंडा है। उसे लगता है कि ये कोई डांस कॉम्पिटिशन है, तो वो बिना पूछे ही एकदम ओवर-द-टॉप ठुमके लगाने लग जाता है। और अमावस? वो तो हिचकियों से जूझते-जूझते मौका देखकर रणविजय की घड़ी ही पार कर देता है। फिर क्या? रणविजय को जैसे ही चोरी का पता चलता है, वो अमावस के पीछे दौड़ लगाता है, पूरा सेट एकदम धमाल के अखाड़े में बदल जाता है। उधर, बनवारी और भूगोल आराम से खड़े तमाशा देख रहे होते हैं! अगर आपको लगता था कि रोडीज के ऑडिशन में बवाल होता है, तो ‘दुपहिया’ सीधा पागलपंती के नए लेवल पर जाने वाली है!


इस जबरदस्त ऑडिशन और दिमाग हिला देने वाले क्रॉसओवर के साथ, ‘दुपहिया’ एक जबरदस्त, ठहाकों से भरी एडवेंचर राइड लेकर आ रही है। फिल्म में मिलेगा एनर्जी से भरपूर मस्त धमाल, ऐसे किरदार जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे, धारदार कॉमेडी और छोटे शहर की वो देसी मिठास, जो सीधे दिल में उतर जाएगी।


‘दुपहिया’ को सलोना बैन्स जोशी और शुभ शिवदासानी ने अपने प्रोडक्शन हाउस बॉम्बे फिल्म कार्टेल के तहत बनाया और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस किया है। इस जबरदस्त सीरीज़ का निर्देशन सोनम नायर ने किया है, जबकि इसे अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखा और क्रिएट किया है। 9-एपिसोड की यह धमाकेदार राइड टॉप क्लास कलाकारों से सजी है, जिसमें गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘दुपहिया’ भारत समेत 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में 7 मार्च से सिर्फ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template