Upgrade Jharkhand News. रंभा कॉलेज स्नातक के बी सी ए विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रदर्शनी आयोजित की गयी। इसमें विद्यार्थियों ने इस वर्ष के विज्ञान दिवस के थीम को ध्यान रखते हुए विकसित भारत ,विज्ञान का जीवन में महत्व ,विज्ञान और चमत्कार इत्यादि विषयों पर पोस्टर बनाए। इस विज्ञान प्रदर्शनी के निर्णायक मंडली रहे असिस्टेंट प्रोफेसर मोनीषा संतरा और सूरज कुमार। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर भूपेश चंद ने कहा कि वैज्ञानिक सोच व्यक्ति को अमर बना देती है। हम आज भी अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति पद से अधिक उनके मिसाइल मैन होने को याद करते हैं ।विद्यार्थियों को भी युवा भारत बनाने के दिशा में वैज्ञानिक सोच और विचार मजबूत करना होगा।
इस आयोजन की समन्वयका थी असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल कुमारी। कार्यक्रम को सफल बनाने में असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्य कर्मकार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर किशन शर्मा और डॉक्टर सतीश चंद्र, डॉक्टर दिनेश यादव की सराहनीय भूमिका रही। सभी व्याख्यातागणों ने स्टूडेंट्स की सक्रियता और वैज्ञानिक सोच की सराहना की।यह प्रदर्शनी काॅलेज के बी सी ए विभाग के द्वारा आयोजित की गयी थी। भाग लेने वाले स्टूडेंट्स थे अंकित कुमार सिंह ,चांदमणि ,राकेश ज्योति, सानिया बॉस ,आकाश महतो और शीतला गोप।
No comments:
Post a Comment