Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. मानव तस्करी का नया मामला, रोजगार के नाम पर 9 ग्रामीण अहमदाबाद में बंधक, परिवार ने मांगी मदद, New case of human trafficking, 9 villagers held hostage in Ahmedabad in the name of employment, family seeks help


Guwa (Sandeep Gupta) । जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मोंगरा गांव निवासी मिथुन लोहार पर बड़ा आरोप लगा है। बड़ाजामदा के प्लॉटसाई के ग्रामीणों ने उस पर अपने गांव के नौ बेरोजगार युवक-युवतियों और महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर अहमदाबाद स्थित एक बेसन फैक्ट्री में बंधक बनवाने का गंभीर आरोप लगाया है। यह मामला तब उजागर हुआ जब पीड़ित परिवारों ने डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) के पीएलवी दिल बहादुर थापा, गांव के डाकुआ और स्थानीय पुलिस से हस्तक्षेप की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि करीब पांच महीने पहले मिथुन लोहार गांव के नौ लोगों को बेहतर रोजगार दिलाने का वादा कर अहमदाबाद ले गया। 



वहां कल्लूपुर स्थित बटुआ चौक क्षेत्र की एक बेसन फैक्ट्री में सभी को काम पर लगाया गया। लेकिन फैक्ट्री मालिक न तो उन्हें मजदूरी दे रहा है और न ही उन्हें वापस गांव लौटने दे रहा है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि सभी पीड़ितों के असली आधार कार्ड भी जब्त कर लिए गए हैं, जिससे उनकी पहचान और स्वतंत्रता दोनों पर संकट खड़ा हो गया है।पीड़ितों के परिजनों ने बताया कि वे बेहद गरीब परिवार से आते हैं। उन्हें उम्मीद थी कि उनके बच्चे, महिलाएं वहां काम करके कुछ पैसे भेज पाएंगे जिससे बच्चों की पढ़ाई और घर की जरूरतें पूरी हो सकेंगी। लेकिन अब वे बुरी तरह टूट चुके हैं। परिजनों ने कहा, हमने सोचा था कि थोड़ी कमाई से हालात सुधरेंगे, लेकिन अब हमें डर है कि हमारे बच्चे कहीं बिक न जाएं। वे रो-रो कर गांव वापस बुलाने की गुहार लगा रहे हैं। बंधुआ मजदूरी का शिकार हुए व्यक्तियों की सूची इस प्रकार है: भागीरथी नायक (36 वर्ष), पिता दामोदर नायक,दीपक राव (33 वर्ष), पिता- गणेश राव,राजेश दास (44 वर्ष), पिता देवानंद दास,विजय कुमार सुंडी (40 वर्ष), पिता शिव कुमार सुंडी,सुमित्रा सुंडी (37 वर्ष) - विजय कुमार की पत्नी,बेतुलय सुंडी (18 वर्ष) विजय की बेटी,रमेश सिंह (40 वर्ष), पिता एन सिंह,सोनाराम गोप (50 वर्ष), पिता स्व. चंद्रमोहन गोप,रीना गोप (40 वर्ष) सोनाराम गोप की पत्नी हैं।



गांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं और पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से इन सभी मजदूरों को तत्काल सुरक्षित रिहा कराने की मांग की है। पीएलवी दिल बहादुर थापा ने भी संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है और कहा है कि यह मानव तस्करी का संगीन मामला है, इसमें त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। यह केवल मजदूरी का मामला नहीं, बल्कि मानवीय अधिकारों का खुला उल्लंघन है। यह मामला न केवल मानव तस्करी का है, बल्कि यह ग्रामीण बेरोजगारी, अशिक्षा और जागरूकता की कमी की भयावह तस्वीर भी पेश करता है। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो यह एक बड़ी त्रासदी का रूप ले सकता है। जरूरत है प्रशासन, कानून व्यवस्था और समाज के सामूहिक प्रयास की, ताकि कोई और मिथुन लोहार किसी गरीब का सपना न लूट सके।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template