Jamshedpur (Nagendra) । जनता दल (यूनाइटेड) झारखंड प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद खीरू महतो का 1 मई को जमशेदपुर आगमन हो रहा है। वे बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में आयोजित मजदूर दिवस सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह में भाग लेने आ रहे हैं। स्वागत की व्यापक तैयारी की जा रही है। खीरू महतो रांची से सड़क मार्ग द्वारा जमशेदपुर पहुंचेंगे। रास्ते में जद (यू) जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव और महानगर अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करेंगे।
पारडीह से शुरू होगी स्वागत यात्रा, काली मंदिर में करेंगे पूजा-राज्यसभा सांसद खीरू महतो का जमशेदपुर आगमन के दौरान सबसे पहले पारडीह काली मंदिर के समीप सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र होकर उनका स्वागत करेंगे। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद यात्रा आगे बढ़ेगी। उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना चौक में , मानगो चौक पर मानगो थाना समिति की ओर से , साकची बस स्टैंड गोलचक्कर पर सीतारामडेरा थाना समिति द्वारा उनका सांकेतिक अभिनंदन एवं स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ता साकची स्थित प्रेस क्लब की ओर प्रस्थान करेंगे, जहां पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।यहां प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन एवं संगठनात्मक संवाद कार्यक्रम संपन्न होगा। स्वागत एवं संवाद कार्यक्रम के बाद खीरू महतो जमशेदपुर परिसदन में विश्राम के लिए प्रस्थान करेंगे।
No comments:
Post a Comment