Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. सनलाइट इंग्लिश मीडियम स्कूल, मेघाहातुबुरु में वार्षिकोत्सव और यूकेजी दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन, Annual function and UKG convocation organized grandly at Sunlight English Medium School, Meghahatuburu


Guwa (Sandeep Gupta) । सनलाइट इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव और यूकेजी के दीक्षांत समारोह का माहौल उमंग और उल्लास से भर गया। मुख्य अतिथि महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलवन ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया और नन्हें बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा हर बच्चा एक नन्हा दीप है, जिसे सही मार्गदर्शन और शिक्षा से एक दिन समाज को रौशन करने वाला दीपस्तंभ बनाया जा सकता है। समारोह में कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही जिनमें पुष्पा सुमन, के. बी. थापा, सुनीता थापा, निरू सिंह, अवधेश कुमार, आलोक वर्मा, डी.सी. परिडा, रोहित टोप्पो, डॉ. मनोज कुमार, सुलभ दीक्षित, राकेश राजा, टी. समीर, सीमा रेखा परिडा, सीमा वर्मा, प्रीति मिश्रा, अवतार्णिका टोप्पो, रूपाली दीक्षित, स्वाति एवं धरिनी समीर शामिल रहे। 


साथ ही विद्यालय की शिक्षिकाएं में सविता दयानंद, महिमा लुगुन,प्रीति जायसवाल, शुभश्री दास, श्वेता जायसवाल, मनीषा मुखी, सुशीला कोंगारी और सुमन बच्चों की शिक्षा, प्रशिक्षण और आयोजन में विशेष योगदान के लिए सराहना की पात्र रहीं। अकादमिक प्रदर्शन में अव्वल रहे जिसमें नर्सरी सेक्शन से प्रथम स्थानः रुषांक ज्योतिषी, अनायरा संवीथा देहुरी, द्वितीय स्थानः एदरिक चटर्जी, अश्मिता राउत, ओंकारा महेश संडिल्य, तृतीय स्थानः अर्णव सिंह,अमन टुटी,एलकेजी से प्रथमः आराधना दास, सान्वी शर्मा, द्वितीयः अर्णव संकाय, तृतीयः दीपांशी, दिव्यांश गुप्ता। 


यूकेजी से प्रथमः श्रेयांश कुमार साहू,द्वितीयः साराहारा दास,तृतीयः नित्या कुमारी। टाइटल पुरस्कारों में दिखी बहुआयामी प्रतिभा जिसमें प्ले सेक्शन से मोस्ट एक्टिवः टी. सुप्रित,मोस्ट एनर्जेटिकः दिव्यांश सुंडी,बेस्ट लर्नरः ओम बड़ेन मुर्मू,मोस्ट ऑर्गनाइज्डः प्रांजल गिरी,मोस्ट हेल्पफुलः आद्विक राज,मोस्ट को-ऑपरेटिवः श्रेयांश साहू।



नर्सरी सेक्शन से मोस्ट डिपेंडेबलः अर्पित कश्यप,मोस्ट इनोवेटिवः हर्षवर्धन गोपे,मोस्ट एक्टिवः रुशांक नेपोलियन, मोस्ट फ्रेंडली: अयन सिंह,मोस्ट केयरिंगः अद्विका,एलकेजी/यूकेजी से मोस्ट इनोवेटिवः श्रेयांश कुमार साहू,मोस्ट एक्टिवः तृषाखा तनिष्ठा परिडा,बेस्ट लिस्नरः तान्या तन्वी पूर्ति,बेस्ट ऑब्जर्वरः ज्ञान चंद्र दास,बेस्ट डिसिप्लिन्डः ओंकारा महेश संडिल्य,बेस्ट अटेंडेंसः सान्वी शर्मा, अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता में प्ले सेक्शन से अमृता टोपनो, रेयांश कुमार पान, दिव्या शर्मा,नर्सरीः एदरिक चटर्जी, अश्मिता राउत,एलकेजी/यूकेजीः आद्या कुमारी, सान्वी शर्मा, श्रेयांश कुमार साहू, आकृति सिंह, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्ले सेक्शन से रेयांश कुमार पान, आरव टोप्पो,नर्सरीः अनायरा संविता देहुरी, अश्मिता राउत, एवरियल दीक्षित,एलकेजी/यूकेजीः श्रेयांश कुमार साहू, विहान, तृषाखा परिडा, अर्निका तोमर। 



हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता में खंड से अमृता तोपनो, अनिरुद्ध कुमार, रेयांश पान,एलकेजी/यूकेजीः श्रेयांश कुमार साहू, सान्वी शर्मा, अर्णिका सिंह तोमर, आराध्या दास।अंग्रेजी कैलीग्राफी प्रतियोगिता में सान्वी शर्मा, आराधना दास, प्रोशांगी सरदार। सोलो डांस प्रतियोगिता में प्लेअकाड से सृष्टिवादी मुंडा, अनिरुद्ध कुमार,नर्सरीः शुभरांशी मरांडी, अश्मिता राउत,एलकेजी/यूकेजीः श्रेयांश साहू, तृषाखा परिडा, सान्वी शर्मा। ड्राइंग प्रतियोगिता में नर्सरी से अश्मिता राउत, अनायरा देहुरी यूकेजीः श्रेयांश साहू, आराध्या दास, अराधना दास रही। यूकेजी के बच्चों के लिए आयोजित दीक्षांत समारोह में बच्चों को पारंपरिक 'कन्वोकेशन कैप' पहनाकर उनकी शैक्षिक यात्रा के इस पहले मील के पत्थर को यादगार बनाया गया। इस अवसर पर स्टेला सेलवन ने कहा, इन मासूम चेहरों में भविष्य की शक्ति छिपी है। शिक्षा ही वह साधन है जो इन्हें ऊँचाइयों तक ले जाएगी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। विद्यालय की प्राचार्या ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सफलता टीमवर्क और बच्चों की मेहनत का परिणाम है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template