Guwa (Sandeep Gupta) । ओडिशा के बड़बिल शहर अंतर्गत कॉलेज से आगे सेरेंडा क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में टाटा स्टील के एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब हाईवा संख्या ओडी 14 जेड-1022 ने मोटरसाइकिल संख्या ओडी 09सी-7230 को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा ने मोटरसाइकिल सवार को पहले टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद अनियंत्रित हाईवा का पिछला चक्का सीधे उसके ऊपर से गुजर गया। सिर और हाथ चक्का के नीचे बुरी तरह कुचल जाने के कारण युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान टाटा स्टील के एक कर्मचारी के रूप में की गई है, हालांकि अभी तक उसकी आधिकारिक पहचान की पुष्टि नहीं हो पाई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हाईवा के पहिए के नीचे फंसे शव को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर भारी वाहनों की अनियमित आवाजाही को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
कई लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सख्त करने और हाईवा के संचालन पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
No comments:
Post a Comment