Guwa (Sandeep Gupta) । सारंडा और लौहांचल क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने कहर बरपा दिया। गुवा शहर के मनोज गोप के घर पर एक विशाल महुआ का पेड़ गिर गया, जिससे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, हादसे के समय घर में मौजूद बच्चा समेत सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं तेज आंधी के कारण गुवा-सलाई मार्ग पर तीन बड़े सखुआ पेड़ गिर गए, जिससे यह महत्वपूर्ण मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। सूचना मिलते ही गुवा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कटाई कार्य शुरू कर दिया।
सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाने का प्रयास जारी है, ताकि जल्द से जल्द आवागमन बहाल हो सके। प्राकृतिक आपदा की चपेट में जोजोगुटु गांव भी आया, जहां मुंडा समुदाय के एक घर को नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने बताया कि सारंडा जंगल क्षेत्र में दर्जनों पेड़ और भारी मात्रा में डालियां आंधी में टूटकर गिर गई हैं। कई ग्रामीणों की झोपड़ियां पेड़ गिरने और तेज हवा के चलते क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
अचानक आई इस प्राकृतिक आपदा से ग्रामीण सहमे हुए हैं। बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। कई इलाकों में पेड़ों के गिरने से यातायात और संचार व्यवस्था भी बाधित हुई है। प्रभावित ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत और पुनर्वास की मांग की है।
No comments:
Post a Comment