Upgrade Jharkhand News. 30 अप्रैल 2025 को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, झारखंड प्रांत की प्रांत उपाध्यक्ष श्रीमती एंजिल उपाध्याय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल से भेंट की और उपभोक्ताओं से जुड़े दो अहम विषय—दूध एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग—को लेकर ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में संगठन के क्षेत्र संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति, प्रांत उपाध्यक्ष श्रीमती एंजिल उपाध्याय एवं कोल्हान संयोजक वी. प्रभु शामिल थे। प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को संगठन की गतिविधियों से अवगत कराते हुए बताया कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 और उसका नवीनतम संशोधन प्रारूप 2019 अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की महत्वपूर्ण देन है। साथ ही, 24 दिसंबर को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस भी इसी संगठन की पहल का परिणाम है।
श्री शिवाजी क्रांति ने उपायुक्त से आग्रह किया कि जिला पूर्वी सिंहभूम को ग्राहक जागरूकता की दृष्टि से एक आदर्श जिला बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग आवश्यक है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि जमशेदपुर सहित आस-पास के क्षेत्रों में दूध एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट की घटनाएं बढ़ रही हैं, जो आम नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो रही हैं। इसके अलावा, सिंगल यूज प्लास्टिक का लगातार बढ़ता उपयोग पर्यावरण व जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर समस्या बन चुका है। जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए न केवल उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, बल्कि संगठन को अपने स्तर से हरसंभव सहयोग देने की बात भी कही।
No comments:
Post a Comment