Jamshedpur (Nagendra) । चिल्ड्रेन इस्लामिक सर्किल संस्था जो बच्चों की एक राष्ट्रीय संस्था है और यह बच्चों के प्रशिक्षण के लिए काम करती है। बचपन जीवन का सबसे उपजाऊ दौर है। इस आयु में यदि मुहब्बत, अनुशासन एवं ईमान के बीज बो दिए जाएं तो बच्चे पूरे समाज को संवार सकते हैं। इसलिए बच्चों द्वारा, बच्चों के लिए एक ज़बरदस्त एवं दिलचस्प वृक्षारोपण अभियान 25 जून से 25 जुलाई तक आरंभ किया गया है। बच्चों की इस शानदार अभियान में "हाथ मिट्टी में, दिल हिन्दुस्तान के साथ" द्वारा हर बच्चा केवल पेड़ ही नहीं लगाएगा, बल्कि एक अहसास, एक उत्तरदायित्व एवं एक उद्देश्य भी अपने दिल में बोयेगा। इस अभियान का उद्देश्य प्रकृति से प्रेम को ईमान और राष्ट्रीय उत्तरदायित्व का भागीदार बनाना है। पेड़ लगाने, बागबानी एवं पानी की सुरक्षा के लिए अमली हुनर सिखाना है। नेतृत्व, टीम वर्क एवं रचनात्मक क्षमता को उन्नत देना है।
परस्पर धार्मिक तालमेल एवं सामाजिक सेवा की भावना उत्पन्न करना है। हम यह अभियान इस लिए चला रहे हैं कि इस समय दुनिया तपती जा रही है । पेड़ कम हो रहे हैं एवं जंगल समाप्त होते जा रहे हैं, हवा भी दूषित हो रही है। हमें विश्वास है कि बच्चे ही धरती को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं। इस योजना को पुरा करने के लिए शाहबा अरिफ, साबा परवीन, ज़ियाद अबरार, मोहम्मद अब्दुल, तहिरा शाहीद, अस्मत आरा, तब्बसुम परवीन, मेहजबीन इन सबका सार्थक योगदान है ।
No comments:
Post a Comment