Jamshedpur (Nagendra) । केरला पब्लिक स्कूल कदमा में प्राईमरी विंग का वार्षिक कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केरला पब्लिक स्कूल समूह की अध्यक्षा श्रीमती मनोरमा नायर ,संस्थापक-सदस्या पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती शांता वैद्यनाथन, निदेशक शरत चंद्रन, शैक्षणिक निदेशिका श्रीमती लक्ष्मी शरत, प्रधानाध्यापिका श्रीमती शर्मिला मुखर्जी और मुख्याध्यापिका श्रीमती अलमेलु रविशंकर मुख्य रूप से उपस्थित थे। उक्त समारोह उत्कृष्टता,कठिन परिश्रम और समर्पण का मिलाजुला कार्यक्रम था। जो कक्षा - नर्सरी से कक्षा - पाँचवीं तक के सभी छात्रों की प्रतिभा और उपलब्धि का शानदार प्रदर्शन रहा। मुख्याध्यापिका श्रीमती अलमेलु रविशंकर ने गणमान्य व्यक्तियों और दर्शकों का स्वागत किया।
तत्पश्चात विद्यालय के शैक्षिक और सह शैक्षिक वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि “ प्रतिभा का सम्मान ही समाज की प्रगति का आधार है “ । यह समारोह गर्व और उपलब्धि से पूरित था क्योंकि छात्र, शिक्षक और अभिभावक शैक्षिक वर्ष 2024-25 की उपलब्धि के आधार पर प्रतिभा और कड़ी मेहनत को सराहने के लिए एक साथ उपस्थित हुए। नृत्य की सुंदर प्रस्तुति एवं मनमोहक स्वागत गान ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभागार में प्रसन्नता गर्व और तालियों की गूंज से भरा गुंजित अवसर था। इस अवसर पर एक सौ चौरासी छात्रों को शैक्षणिक क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया और शत –प्रतिशत उपस्थिति के लिए बारह छात्रों को पुरस्कृत किया गया , जो उनके अटल समर्पण,अनुशासन और शिक्षा प्रक्रिया के प्रति सम्मान को दर्शाता है । यह समारोह दर्शाता है कि - दृढ़तापूर्वक कड़ी मेहनत एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन सर्वदा फलदायक होता है।
शैक्षणिक निदेशिका श्रीमती लक्ष्मी शरत ने सभी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि – “ यह उपलब्धि केवल छात्रों की ही नहीं बल्कि अपने कार्यों के प्रति समर्पित शिक्षकों के निरंतर परिश्रम का फल है ”। प्राथमिक विभाग से सामाजिक शास्त्र की विभागाध्यक्षा श्रीमती ए॰ रेणुका राव के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात राष्ट्रगान से हुआ।
No comments:
Post a Comment