Jamshedpur (Nagendra) । मानगो थाना क्षेत्र में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है। अमरदीप कॉम्प्लेक्स स्थित ओसम रिसोर्सेज नाम के साइबर कैफे में धालभूम की एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने छापेमारी की। यहां से बड़ी संख्या में नकली सर्टिफिकेट, मार्कशीट और पहचान पत्र बरामद हुए हैं। छापेमारी में कई कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क जब्त किए गए। साथ ही विभिन्न बोर्ड और विश्वविद्यालयों के जाली प्रमाणपत्र तथा स्कूल-कॉलेज की मार्कशीट के स्कैन कॉपी और डिजाइन फॉर्मेट भी मिले। जांच में सामने आया है कि यह साइबर कैफे लंबे समय से फर्जी दस्तावेज बनाने का काम कर रहा था।
इन नकली सर्टिफिकेट का इस्तेमाल नौकरी, एडमिशन और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में किया जा रहा था। एसडीओ के अनुसार, यहां से विदेश भेजने के लिए भी जाली सर्टिफिकेट बनाए जा रहे थे। पुलिस ने कैफे संचालक मोहम्मद इलियास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का मानना है कि यह एक संगठित रैकेट का हिस्सा हो सकता है। जब्त किए गए सामान की जांच से पता चलेगा कि अब तक कितने लोगों को फर्जी दस्तावेज दिए गए हैं। पुलिस इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment