Jamshedpur (Nagendra) । दि ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर विमेन, जमशेदपुर के एलुमनी एसोसिएशन "अस्मिता " के सदस्यों ने बाराद्वारी स्थित निर्मल हृदयालय (वृद्धाश्रम एवं अनाथालय) में राशन एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का दान किया गया।
प्राचार्या डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी के मार्गदशन में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के पूर्व छात्राओं में पूरबी घोष, डोरिस दास,प्रतिमा सिन्हा, डॉ संगीता बिरुआ, मोइत्री, डॉ पूर्वा दूबे, सुदिप्ता दास, अंजुम, शाइस्ता फैज, संध्या सिंह, डॉ सुरैया नवाब, संध्या सिंह, बंदना कुमारी, डॉ राशिमी रानी,निशा कुमारी, वर्षा कुमारी, नैसी कुमारी,जयन्ती महतो, शरण प्रीत एवं प्रितम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment