Jamshedpur (Nagendra) । मानगो मे बढ़ रहें है मधुमेह के रोगी, इसे लेकर बेहद सतर्कता बरतने की जरुरत है । उक्त बातें रोटी बैंक के चेयरमैन एवं मानगो नगर विकास परिषद के मुख्य संयोजक मनोज मिश्रा ने मानगो संकोशाई मे स्वास्थ्य जाँच शिविर मे बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जाँच शिविर मे आने वाले लोगो मे लगभग 30 फीसदी लोग या तो मधुमेह से पीड़ित पाए जा रहें है या मधुमेह के बॉर्डर लाइन के करीब पाए जा रहें है। उन्होंने बताया कि यह जाँच डाक्टर मोर्फ्यू के रेंडम मशीन के सहयोग से किया जा रहा है। मधुमेह के बढ़ते खतरे को लेकर रोटी बैंक ने जंग का एलान कर दिया है, जिसके तहत सामाजिक संस्था मानगो नगर विकास परिषद के बैनर तले मानगो शांकोसाई मे हर रविवार को सुबह 6 से 8 बजे तक स्वास्थ्य जाँच शिविर लगा कर मधुमेह और रक्तचाप की लगातार जाँच कर रहा है।
उन्होंने बताया कि रोटी बैंक मधुमेह को लेकर विशेष जागरूकता अभियान भी चला रहा है। उन्होंने बताया कि पुरे मानगो मे सिर्फ शांकोसाई का यह आंकड़ा है, जो चौकाने वाला है। उन्होंने बताया कि नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे रिपोर्ट -5 ( एनएफएचएस-5 ) के अनुसार झारखंड में मधुमेह से पीड़ित लोगों का प्रतिशत राज्य की आबादी का लगभग 10-20% है। हाल के आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में शहरी आबादी का लगभग 14-20% मधुमेह से पीड़ित है ,जिनमे 14.1% पुरुष और 10.2% महिलाएं मधुमेह से पीड़ित हैं। उन्होंने आम लोगो से मधुमेह से लड़ने मे रोटी बैंक को सहयोग करने की अपील की है । स्वास्थ्य जाँच शिविर मे शुभश्री दत्ता, विष्णु लाल, मुख्य रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment