Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. आज के छात्र प्रोफेशनल्स के साथ भविष्य के नेतृत्वकर्ता भी - प्रभा प्रकाश, Today's students are professionals as well as future leaders - Prabha Prakash


  • सीए स्टूडेंट्स नेशनल टैलेंट सर्च 2025 प्रतियोगिता का सफल आयोजन

Upgrade Jharkhand News. । आईसीएआई (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) जमशेदपुर शाखा की छात्र इकाई सीआईसीएएसए (सेंट्रल इंडिया चार्टर्ड अकाउंटेंट्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन) द्वारा शनिवार को सीए स्टूडेंट्स नेशनल टैलेंट सर्च 2025 (ब्रांच स्तर) प्रतियोगिता का सफल आयोजन रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस ऑडिटोरियम, जुबली पार्क में किया गया। प्रतियोगिता में वक्तृत्व कला (डिबेट) और पिच डेक प्रेजेंटेशन जैसी स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें प्रतिभागी सीए छात्रों ने अपनी विश्लेषणात्मक सोच, रचनात्मकता और प्रस्तुति कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में शामिल प्रभा प्रकाश नेे कहा कि आज के छात्र न केवल प्रोफेशनल्स हैं, बल्कि भविष्य के नेतृत्वकर्ता भी हैं। 


सीए सौरभ अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं आत्मविश्वास और व्यावसायिक क्षमताओं को निखारने का सशक्त माध्यम हैं। सीए प्रेरणा धूत ने कहा कि हर प्रस्तुति में प्रतिभा और स्पष्ट सोच स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रही थी। सीआईसीएएसए के चेयरमैन सीए चेतन अग्रवाल और ब्रांच चेयरमैन सीए कौशलेंद्र दास ने छात्रों की उत्कृष्ट तैयारी और जोश की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।



पिच डेक प्रेजेंटेशन के विजेताः- प्रथम पुरस्कार टीम बिनोवा एनर्जी (शालिनी सिंह और दीपक खंडेलवाल), द्वितीय पुरस्कार टीम मम्मीज़ किचन (अंश सलूजा और निधि अग्रवाल) रहे। इसी प्रकार  डिबेट प्रतियोगिता के विजेताः- विषय के पक्ष में प्रथम स्थान वैश्णवी एवं द्वितीय स्थान स्वेता गोराई रहे। विषय के विरोध में प्रथम स्थान अविनाश सिंह यादव और द्वितीय स्थान शुभम सिन्हा को मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीए कौशलेंद्र दास, चेतन अग्रवाल, ऋषि अरोड़ा, आनंद अग्रवाल, योगेश शर्मा, तथा सीआईसीएएसए कमेटी के सदस्य रिंकी कुमारी, दीपक खंडेलवाल, वैष्णवी, अपर्णा, कृष्ण, आयुष, अनीश सहित कई अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template