Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Bhopal. कोरोना की भयावहता से बचें, Avoid the horrors of corona


Upgrade Jharkhand News. अभी हमारे देश में कुछ ऐसी बातें चल रही हैं कि फिर से कोरोना का प्रकोप दिखाई दे सकता है। हमने 2019 - 20 - 21में तीन स्तरों पर भयंकर कोरोना को झेला है। कोरोना को हमने जितनी परिपक्वता के साथ जाना और समझा , " दूसरे ग्रहों " के लोगों ने नहीं। किसी भी बीमारी का बचाव , उसके इलाज से बेहतर होता है, लेकिन  जरूरत पड़ने पर इलाज से भी पीछे न हटें। ईश्वर न करें , मगर कोरोना आता है तो कहीं ज्यादा निचोड़कर ही जाएगा। इसलिए निम्नलिखित कदम उठाना अब से ही शुरु कर दें : ---


*आज से ही मास्क का बंदोबस्त कर लें। बेहतर हो घर के साफ सुथरे कपड़ों से घर पर ही मास्क बना लें। एहतियात के तौर पर दो जोड़े मास्क अवश्य रखें।


*सेनेटाइजर का बंदोबस्त कर लें। दुर्भाग्यवश कोरोना फैलता है तो फिर बाजार में किल्लत आ सकती है।


*डिस्टेन्स बनाना शुरू कर दें। ज्यादा भीड़ - भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें । बच्चों पर विशेष ध्यान दें। 


*बुखार , दर्द , सांस लेने में दिक्कत , कमजोरी , सर में चक्कर --- ऐसी शिकायतें सामने आएं तो तुरंत अस्पताल या डॉक्टर के पास जाएं और इलाज करवाएं।


*जहां - तहां थूकने और मल - मूत्र त्याग करने की गंदी आदत को छोड़ दें । इससे महामारी और ज्यादा फैलेगी।


*घर के अंदर बिस्तर , तौलिया , कपड़े आदि को नितांत साफ सुथरे रखें व पृथक-पृथक रखें। 


*घर में किसी दूसरी बीमारी का सामना करने वाला मरीज हो तो निश्चित रूप से उनके ऊपर 101% ध्यान रखना होगा। 


*बाजार से सामानों के आने पर अच्छी तरह से धो लें या सेनेटाइजर स्प्रे करें।


*सरकार,पुलिस व चिकित्सा विभाग वालों की सलाह - मशविरा अवश्य मानें 


*बाहर से लौटने के बाद हाथ - पैर को अच्छी तरह से धोएं व पोंछें। 


*बाहर का खाना कम कर दें और घर का ताजा व स्वच्छ खाना खाएं। सड़ी - गली चीजें न खाएं न खिलाएं।


    यह आलेख वर्तमान में कोरोना को लेकर जो थोड़े बहुत मामले सामने आ रहे हैं , एहतियातन उसके मद्देनजर लिखा जा रहा , क्यों कि थोड़ी - बहुत मेहनत भले जाया हो जाए , मगर सावधानी जरूरी है। अफवाह फैलाने के लिए या लोगों को परेशान करने का कोई इरादा नहीं है । आप स्वस्थ रहें , प्रसन्न रहें , यही हमारी प्रार्थना है। आर सूर्य कुमारी



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template