Upgrade Jharkhand News. सीतामढ़ी जिले के भुतही थाना क्षेत्र के दोस्तिया बाइपास पर शनिवार को तेज रफ्तार हाइवा ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और इंजीनियर समेत चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सहियारा थाना क्षेत्र के मैवी निवासी राज किशोर प्रसाद का इंजीनियर पुत्र चंदन कुमार, उसकी मां वीणा देवी, चंदन की चाची व भविछन प्रसाद सिंह की पत्नी उर्मिला देवी और ई रिक्शा चालक राजेंद्र महतो हैं। थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी उर्मिला देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें सदर अस्पताल से एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया था। आगे की कार्रवाई जारी थी।
बताया गया कि सभी लोग ई रिक्शा से मैवी गांव से नेपाल एक शादी समारोह में जा रहे थे। सभी एक ही परिवार के थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वैशाली जिला निवासी हाइवा चालक और उप चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद सड़क पर आवागमन चालू कराने के लिए पुलिस की मदद की। हाइवा चालक ने बताया कि कन्हौली में सड़क निर्माण के लिए गिट्टी लेकर गए थे। लौटने के दौरान हादसा हो गया।
No comments:
Post a Comment