Jamshedpur (Nagendra) ओल्ड एज होम में यात्रा संस्था की अध्यक्ष रीना सिंह की अध्यक्षता में मातृदिवस मनाया गया। इस अवसर पर केक काटा गया। वृद्धा आश्रम में रह रहीं महिलाओं के बीच मातृदिवस कार्यक्रम के दौरान साड़ी वितरण किया गया। कार्यक्रम में विरेन्द्र सिंह, चिंटू सिंह, रीना सिंह, सबिता देवी, समरजीत सिंह, रूमा कुमारी, सीमा देवी , चंदा सिंह, रिंकी समेत अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।
रीना सिंह ने कहा कि यहां रह रहीं माताओं से मिलकर आत्म सुख मिलता है। विरेन्द्र सिंह ने कहा कि विशेष परिस्थितिवश माताएं ओल्ड एज होम में रह रहीं हैं। परंतु इन माताओं का निष्चल प्रेम देख मन करूणा से भर जाता है। चिंटू सिंह ने कहा कि ओल्ड एज होम में विशेष अवसरों पर समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को खुशियां बांटने आना चाहिए। इससे सुकून मिलता है।
No comments:
Post a Comment