Upgrade Jharkhand News. नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर में सोमवार को मानवाधिकार संघ एवं आरटीआई संघ की कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक मानवाधिकार संघ के जिला इकाई के अध्यक्ष चंद्र मोहन गोराई के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आरटीआई कार्यकर्ता संघ के महासचिव कृत्तिवास मंडल को असामाजिक तत्व द्वारा धमकी देने की विरोध में जोरदार निंदा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए चंद्र मोहन गोराई ने कहा कि जो लोग समाज हित के लिए दिन काम करते है उन्हें ही असामाजिक तत्व द्वारा धमकी दिया जा रहा है, इससे प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा कर रहा है।
जितने भी लोग भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ते हैं सभी संगठन से आग्रह है कि सभी एकजुट हो जाएं तब भ्रष्टाचार की लड़ाई को सफल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पूरे संघ कृत्तिवास मंडल के साथ खड़े हैं। आवश्यकता पड़ी तो पूरे झारखंड के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे। मानवाधिकार संघ के नीमडीह प्रखंड सचिव दुर्गा प्रसाद मंडल ने कहा कि कृत्तिवास मंडल को जो धमकी दिया गया इससे हमलोग डरने वाले नहीं है, संघ का जो दिशा निर्देश है उस पर अमल करते हुए जनहित के लिए एवं भ्रष्टाचार के विरोध में हमलोग निरंतर काम करते रहेंगे। इस अवसर पर आरटीआई संघ केंद्रीय सदस्य सुशेन गोप, विजय कर्मकार, मदन महतो, अजित कुमार महतो, परमेश्वर दास, निताई मंडल, सुबोध माझी, शिवचरण महतो आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment