Upgrade Jharkhand News. भीषण गर्मी में मानव जीवन बदहाल है। स्वामी विवेकानंद जी की एक अमर उक्ति है 'जीव में शिव है और जीव का जो सेवा करेंगे ईश्वर का सान्निध्य उन्हें ही प्राप्त होगा'। स्वामी जी के इस वाक्य को अनुसरण करते हुए नीमडीह क्षेत्र के श्री श्री अनुकूल ठाकुर के शिष्यों द्वारा नीमडीह एवं रघुनाथपुर गांव के बीच श्री श्री अनुकूल ठाकुर जी के प्रस्तावित मंदिर निर्माण स्थल पर निःशुल्क पानशाला का संचालन किया जा रहा है। पानशाला में पानी के साथ निशुल्क चना, गुड़ एवं शरबत का वितरण किया जा रहा है।
स्नेहलता महतो, शान्तो महतो, अनिमा महतो, कल्पना महतो, रेणुका महतो, देवाशीष महतो, दीपक महतो, अश्विनी पांडे, घनश्याम महतो, शीतल चंद्र महतो, बुधवेश्व महतो, अभय महतो, भुवन चक्रवर्ती आदि शिष्यों द्वारा प्रतिदिन सेवा कार्य किया जा रहा है। मंदिर निर्माण के लिए रघुनाथपुर निवासी कमलेन्दु सिंह सरदार एवं चंद्रमोहन सिंह सरदार ने 45 डिसमिल जमीन मंदिर के नाम दान किया है। शिष्य दीपक कुमार महतो ने कहा कि पूरे बैशाख माह तक राहगीरों एवं स्कूली बच्चों के लिए सेवा कार्य जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment