Upgrade Jharkhand News. नीमडीह प्रखंड के आदर्श गांव झिमड़ी में एकलव्य विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए सात करोड़ रूपये की लागत से शिक्षक आवास उच्च स्तरीय गुणवत्ता युक्त बन रहा है। जो भव्य आधुनिक सुविधा से लैस होगा। जिसमें 15 शिक्षक - शिक्षिका के लिए आवास प्रति यूनिट में दो रूम, एक हॉल, किचेन, शौचालय रहेगा। शिक्षक आवास का निर्माण रांची के भारत इंजीनियरिंग वर्क्स द्वारा ई एम आर एस टाइप 3 प्रोजेक्ट सी पी डब्लू डी रांची झारखंड के तहत किया जा रहा है। शिक्षक आवास निर्माण के अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि प्राक्कलन के आधार पर भवन गुणवत्ता युक्त निर्माण किया जा रहा है ताकि टिकाऊ एवं मजबूत रहें।
ग्रामीणों ने बताया कि एकलव्य विद्यालय के लिए शिक्षक आवास काफी गुणवत्ता सहित निर्माण किया जा रहा है लेकिन विद्यालय भवन एवं छात्रावास काफी निम्नस्तर से निर्माण किया गया है, जो कभी भी ढह सकता है। बच्चों का नामांकन शुरू भी नहीं हुआ और विद्यालय भवन एवं छात्रावास अपने बदहाली पर आंसू बहा रही है। दीवारों पर हजारों दरारें आ गई है। जिसे छुपाने के लिए समय समय पर सीमेंट से लीपापोती व रंगाई पुताई किया जा रहा है। ग्रामीणों का मांग है कि एकलव्य विद्यालय भवन एवं छात्रावास निर्माण कार्य का उच्च स्तरीय जांच कर दोषी संवेदक व अभियंता पर मामला दर्ज होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment